जोरातराई में विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन संपन्न
अर्जुन्दा। ग्राम जोरातराई में लोकार्पण और भूमिपूजन समारोह में संसदीय सचिव एवं गुंडरदेही विधायक श्री कुंवर सिंह निषाद मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।
उन्होंने उच्चस्तरीय जलागार, बाजार चौक सीमेंटीकरण, कला मंच और ध्रुव गोड़ आदिवासी भवन का लोकार्पण किया।
वहीं भांठापारा गली सीमेण्टीकरण, सेग्रिगेशन शेड, आरसीसी नाली निर्माण के लिए भूमिपूजन किया।
इस दौरान सरपंच रेणुका ठाकुर और उपसरपंच पुष्कर सिंग चन्द्राकर ने संसदीय सचिव के प्रति आभार व्यक्ति किया। इस समारोह में प्रमुख रूप से जिपं अध्यक्ष सोनादेवी देशलहरा, जनपद सदस्य गोमती साहू, श्री प्रकाश नाहटा, श्री संजय साहू, श्री सलीम खान जी, गोविन्द चन्द्राकर, तरुण पारकर, कौशिक राम साहू मौजूद रहे।