राज्य स्तरीय इंस्पायर अवार्ड मानक 2022 में बाल वैज्ञानिक भंडेरा स्कूल से राष्ट्रीय स्तर के लिए इनोवेटिव मॉडल का चयन

बालोद। खालसा स्कूल जिला दुर्ग में 29 जिले के 232 मॉडल प्रदर्शित किया गया।


जिसमे राष्ट्रीय स्तर के लिए
इनोवेटिव आइडिया के लिए
शिक्षा मंत्री डॉ प्रेमसाय टेकाम,विधायक अरुण वोरा जी, एनआईएफ


की टीम के द्वारा बेस्ट इनोवेटिव
आइडिया के लिए तरुण कुमार,पुष्पलता , शा उ मा शाला भंडेरा, डौंडीलोहारा बालोद को सम्मानित किया गया।
दिव्यांग व्यक्तियों के लिए तैयार किया गया है इसकी विशेषता है यह कि यह बहुत ही कम लागत पर तैयार किया गया है विशेष प्रकार के जूते का निर्माण गर्ल टीचर कैशरिन बेग ,शासकीय हाई सेकेंडरी स्कूल भंडेरा ,डौंडीलोहारा बालोद,के मार्गदर्शन,सहयोग से उसके छात्र तरुण कुमार ,पुष्प लता ,अजय यादव, नंदा सोनी,गौर सर जी की सहायता से तैयार किए गया है,दिव्यांग


बच्चे की आवश्यकता के अनुसार बनाया गया है।तरुण ने अपने सहपाठी पुष्पलता ,अजय के लिए जूता बनाया है जिसे स्पेशलिस्ट ,प्रोफेसनल द्वारा पर बनाने पर 8 से10,000 की राशि लगती है,कृत्रिम अंग लगने,या विशेष जूता बहुत ही महंगे मिलते है,जो की जन साधारण तक पहुंच से बाहर है।इसी सोच को ठीक करने के लिए इंस्पायर अवार्ड,बाल वैज्ञानिक ने इस समस्या को दूर करने के लिए स्पेशल जूता बनाया है।राज्य स्तर के निर्णायक,वैज्ञानिक एनआईएफ की टीम को अच्छी लगी और यह मॉडल सिलेक्ट किया गया।लागत -150 रू
उद्देश्य:- दिव्यांग बच्चे व बड़े, जो की भिन्न-भिन्न प्रकार से यह उनके अंग मे विकृति, होने के कारण चलने मे दिक्कत होती है ,उन्हें कम लागत पे उनके लिए आरामदायक जूता का निर्माण करना।


दैनिक जीवन मे उपयोग :
ज्यादा मंहगे होने के कारण लोग स्पेशलिस्ट से जूता नही बनवा पाते है,कम लागत होने के कारण जनसामान्य इसका उपयोग करेगा।
स्कूल यूनिफार्म को पूरा करेगा।आसानी से चलता रहेगा
दूसरो के समान आसानी से कार्य कर पायेगा।
कम लागत के कारण इसका उपयोग सभी कर पायेंगे ।इसमें जिला की टीम,नोडल, एबीईओ सर,स्टाफ का सहयोग,खेरथा,फरदफोड़, पालक का भरपूर सहयोग मिला इसके लिए जिला टीम
की ओर से सभी का धन्यवाद
ज्ञापित किया गया ।

You cannot copy content of this page