November 21, 2024

24 राज्यो में घूम कर रक्तदान की अलख जगाने वाले दिव्यांग व्यक्ति प्रकाश एम. नादर जी को डीबी ग्रुप रक्तदान संस्था ने सम्मानित किया

बालोद। डीबी ग्रुप के सह सचिव श्री क्षितिज हुमने व संस्थापक अध्यक्ष दीपक साहू ने 24 राज्यो में घूम कर छत्तीसगढ़ पहुँचे श्री प्रकाश एम. नादर जी को शॉल श्रीफल देकर छत्तीसगढ़ सेवा सम्मान से सम्मानित किया अध्यक्ष दीपक साहू ने कहा कि रक्तदान महादान एक व्यक्ति यदि किसी को अपना रक्तदान करता है, तो वह हजारों लोगों का जिंदगी बचाने का काम करता है। ऐसे ही एक शख्श जो कि मुंबई महाराष्ट्र के रहने वाले हैं, जिनका नाम श्री प्रकाश एम. नादर जी है। जो अब तक 120 बार रक्तदान कर चुके है, और 121वां रक्तदान करने छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में नेहरू नगर स्थित आर्शीवाद ब्लड बैंक पहुँच कर आज अपना 121 वाँ रक्तदान करके कई युवाओं को प्रेरित किया।
मीडिया प्रभारी शिवा शूर्यवंशी नियाज़ खान ने बताया प्रकाश जी छत्तीसगढ़ में डीबी ग्रुप से संपर्क किए राज्य में अपना रक्तदान करने की इक्षा व्यक्त किए आशीर्वाद ब्लड बैंक भिलाई विकास जायसवाल जी से संपर्क कर के दुर्ग भिलाई से रक्तविरो को बुलाया गया
श्री नादर जी 24 राज्यों में घुमकर अपना ब्लड दे चुके हैं। छत्तीसगढ़ उनका 25 वाँ राज्य है। जो आज रक्तदान किये है । श्री नादर दिव्यांग भी है, लेकिन उसके इस हौसले की सरहना करते है कि वह निरंतर 121 वीं बार रक्तदान किये है। उनका ऐसा मानना है कि हसने से खून बढ़ता है। और वह पिछले 32 वर्षों से ब्लड डोनेट करते आ रहे है, और अब कि पूरे देश भर की यात्रा डेढ़ लाख किलोमीटर की यात्रा पूरी कर चुके है। कपिल शर्मा के शो में भी वह भाग ले चुके है। जिसकी आयोजकों ने इस प्रयास की काफी सराहना की है। इनका ब्लड ग्रुप बी पॉजिटीव है।डीबी ग्रुप पवन सोनी हेमंत गौतम संतोष कुमार दानेश आर्य लक्ष्मण भरत देवांगन मजीद खान मेराज खान सुमित जैन कोमल ठाकुर वीर सिंग ऋषि ठाकुर अरविंद सौरभ आदि ने नादर जी के प्रथम छत्तीसगढ़ आगमन एवम रक्तदान करने पर हर्ष व्यक्त किया
छत्तीसगढ़ के ब्लड ग्रुप सदस्य विकास जायसवाल, क्षितिज हुमने दीपक साहू अशोक गुप्ता, राज आढ़तिया, सूरज साहू, जे. डी. खान, दीपक कुमार, रितेश जैन, जितेंद्र हासवानी, डिकेन्द्र, रूपल जी माधव आदि ने श्री नादर जी के आने पर ख़ुशी जाहिर की सभी रक्तदान के समय उपस्थित थे।

You cannot copy content of this page