श्रीरामचन्द्र के बातो को अपने जीवन मे अनुसरण कर बताये हुए मार्ग में चलना हमारी प्रमुख उद्देश्य-मिथलेश निरोटी

डौंडीलोहारा। ब्लॉक के अंतिम छोर में बसे ग्राम कमकापार में मिथलेश निरोटी के मुख्य अतिथि में एक दिवसीय मानसगान कार्यक्रम का शुभारंभ श्रीराम के तैलचित्र पर दीप प्रज्वलित व पूजा अर्चना कर किया गया ।
इसके पूर्व मिथलेश निरोटी सहित उपस्थित अतिथियों का ग्रामीणों ने गाजे बाजे के साथ स्वागत करते हुए कार्यक्रम स्थल में पहुँचे। मुख्यअतिथि ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज साल 2022 का आखरी दिन और इस दिन की बिदाई और आने वाले नए साल का स्वागत ग्राम में मानस गान के माध्यम से प्रभु श्रीरामचंद्र जी का रसपान करना अपने आप मे ये दर्शाता है कि हम सब भगवान श्रीरामचन्द्र के बातो को अपने जीवन मे अनुसरण कर बताये हुए मार्ग में चलना हमारी यही उद्देश्य होनी चाहिये।
और आने वाला साल आप सबका बेहतर हो यही कामना करने की बात कही । इस अवसर पर छबिला सिन्हा प्रदेश सचिव महिला कांग्रेस , श्री राजाराम तारम जनपद सदस्य, खिलेश्वरी मंडावी जनपद सदस्य , सरपंच रवि टांडिया, खुमान सिंग कोरेटी ,सतीश यादव, मेश्राम, रामेश्वर साहु , दारा सिंह ,लछ्मण भंडारी, शुब्रत देशमुख, ग्राम प्रमुख, ग्राम पटेल, एवम समस्त ग्रामवासी उपस्थित हुए।