धनगांव में मितानिन एवं संविधान दिवस मनाया गया, 26/11 के शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि

डौंडीलोहारा । मितानीन दिवस व संविधान दिवस व 26/11 के शहीदों की श्रद्धांजलि के परिपेक्ष्य में आज 27 नवंब

रविवार को ग्राम पंचायत धनगांव में मितानीन सम्मान व संविधान दिवस मनाया गया ।

सरपंच द्वारा सभी मितानीनों को संबोधित करते हुए उनके कार्य मेहनत और लगन के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं प्रदान की गयी। और अंत में 26/11 के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कार्यक्रम के समापन की घोषणा की गयी।

इस अवसर पर तोषण चुरेन्द्र सरपंच,चेतन नायक पंच,शोभित केराम पंच, गोदावरी बारले पंच ,गोदावरी पिस्दा पंच, लगनी पटेल,शैलेन्द्री भुआर्य पंच ,पुष्पा भुआर्य पंच व मितानिन देवकुंवर,सुमित्रा बर्गे,कमला नायक,रोमिन गवर्ना,बिन्दे महिला की उपस्थिति रही।

You cannot copy content of this page