बालोद/गुंडरदेही। गुंडरदेही पुलिस ने पिछले दिनों जिला सहकारी केंद्रीय बैंक शाखा से कोसा के एटीएम में चोरी का प्रयास करने वाले आरोपी युवक धनंजय सिन्हा पिता लीलाधर सिन्हा उम्र 18 साल 3 माह , सांकरी निवासी को गिरफ्तार कर रिमांड पर जेल भेजा है। गिरफ्तारी के बाद जब आरोपी से इस हरकत से संबंधित पूछताछ की गई तो कई रोचक खुलासे हुए। बताया जाता है कि युवक रायपुर में कुछ साल तक अपने मामा के यहां रहकर सरोना के नूतन गैरेज में काम करता था। जहां वह हाईवा का मैकेनिक था और हाईवा की मशीनों के बारे में कुछ-कुछ जानता भी था। इसलिए उसने सोचा कि हाईवा के पार्ट्स को खोल लेता हूं तो एटीएम क्यों नहीं खोल सकता। उसे पैसों की सख्त जरूरत थी। सो वह एटीएम से पैसा निकालने के लिए पहुंच गया। कुछ दिन पहले वह सिकोसा आया हुआ था। जहां उसने बैंक के अधिकारियों को एटीएम में पैसा डालते हुए देखा था और उनके मन में ख्याल आया कि क्यों ना यहीं से पैसे निकाल कर ले जाऊं। घर वाले गरीब परिवार से हैं। खेती किसानी करते हैं ।
कहने लगा गुटखा का हूं आदी घर वाले नही देते पैसा
युवक ने अपनी एक अजब पीड़ा यह भी बताई कि घर वाले उसे गुटखा खाने तक के लिए पैसे नहीं देते थे। वह गुटखा का आदी था। सामने दिवाली खर्चा था। उसका सपना एक यह भी था कि वह गांव में वेल्डिंग दुकान खोलना चाहता था। इसके लिए भी घर वाले पैसे नहीं दे रहे थे। सो उचने चोरी करने की ठान ली और फिर रात को निकल पड़ा।
राह चलते एक ड्राइवर ने देख पुलिस को दी खबर
गुंडरदेही के थाना प्रभारी रोहित मालेकर ने बताया कि इस घटना के दौरान युवक को एटीएम के भीतर घुसे हुए एक दूसरे ड्राइवर ने देख लिया था। जिसने गुड सेमेट्रीन यानी एक सच्चे नागरिक व पुलिस के दोस्त की भूमिका निभाते हुए हमें तत्काल खबर की और हम अलर्ट हो गए। ड्राइवर ने ही बता दिया था कि कोई व्यक्ति एटीएम में घुसा है फिर पैसा ना निकाल पाने के कारण वह बाइक लेकर सांकरी की ओर जा रहा है। पुलिस कुछ घंटों के भीतर यह पतासाजी में जुट गई थी कि आरोपी कहां का रहने वाला है। मौका पाकर आरोपी को गिरफ्तार किया गया और उससे एटीएम तोड़फोड़ से संबंधित सामान जब्त किए गए।