साइबर कवच अभियान- आदर्श कन्या विद्यालय बालोद में छात्राओं को किया गया जागरूक, जाने ट्रेफिक नियम व साइबर अपराध से बचने के तरीके
बालोद। जिला पुलिस प्रशासन द्वारा साइबर कवच अभियान शुरू किया गया है। तो साथ ही ट्रैफिक के नियमों को लेकर बच्चों के बीच भी क्लास लगाई जा रही है। इस क्रम में साइबर सेल के प्रभारी रोहित मालेकर व यातायात प्रभारी द्वारा स्कूलों में बच्चों को ट्रैफिक रूल्स व साइबर क्राइम के प्रति जागरुकता को लेकर अभियान छेड़ दिया है। पुलिस अधीक्षक बालोद सदानंद कुमार के मार्गदर्शन में अतिरिक्त्त पुलिस अधीक्षक दौलत पोर्ते के निर्देशन में यातायात थाना बालोद द्वारा यातायात जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन आदर्श कन्या शाला बालोद में किया गया। जहां करीब 80 बालिकाओ ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर बालिकाओ को साइबर अपराध व उनके अधिकारों के संबंध में जागरूक किया गया। यातायात थाना प्रभारी निरीक्षक नवल किशोर कश्यप द्वारा सड़क सुरक्षा ,व यातायात के नियमो की विस्तृत जानकारी बालिकाओ को दी। वीडियो के माध्यम से दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट लगाने ,चारपहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट लगाने, दुपहिया वाहन में तीन सवारी न बिठाने ,शराब पीकर वाहन नही चलाने ,मालवाहन पर सवारी न बिठाने ,इनके दुष्प्रभाव ,यातायात संकेतो व नियमो के फायदे के बारे में बताया। लायसेंस बनाने की प्रकिया व निर्धारित उम्र के बारे में विस्तार से जानकारी दी। निरीक्षक रोहित मालेकर प्रभारी साइबर सेल के द्वारा साइबर कवच साइबर अपराध से सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत साइबर अपराध क्या है , डिजिटाइजेशन के साथ साइबर अपराध में किस प्रकार से बढ़ोत्तरी दर्ज हो रही है। एटीएम फ्रॉड ,केबीसी फ्रॉड ,लॉटरी फ्रॉड ,ओ एल एक्स फ्रॉड ,टावर लगाने के नाम पर फ्रॉड , गूगल पे ,फ़ोन पे पर कैश बैक आफर , ग्रामीण इलाके में नौकरी लगाने के नाम से हो रही ठगी ,पैसे को सही सुरक्षित जगह बैंको में निवेश करने चिटफंड कंपनी से बचने के तरीके, सोशल मीडिया व्हाट्सएप ,फेसबुक ,इंस्टाग्राम ,का सुरक्षित प्रयोग के तरीके ,महिला अपराधों में रिपोर्ट ,साइबर अपराध में 155260 ,व साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल में रिपोर्ट कैसे करे इन सबकी जानकारी दी गई। इस अवसर पर शालेय परिवार व यातायात के अन्य स्टाफ उपस्थित रहे।