दुग्ध संघ के अध्यक्ष विपिन साहू का क्षेत्रीय दौरा

बालोद। दुग्ध संघ के प्रदेश अध्यक्ष विपिन साहू का गुंडरदेही क्षेत्र में गुंडरदेही ,अर्जुन्दा भरदाकला आगमन हुआ। इसी क्रम में भरदाकला में क्षेत्र के कार्यकर्ताओं और दुग्ध उत्पादक किसानों से भेंट मुलाकात किये।


इस अवसर पर क्रांतिभूषण साहू संयुक्त सचिव जिला कांग्रेस कमेटी ,चूकेश्वर साहू सरपंच चिरचार आनंद साहू सरपंच सुरगी,चेमन देशमुख अध्यक्ष सुरेगांव दुग्ध समिति, दुष्यंत अमृत चिरचार, बेनी राम यदु, इन्द्र कुमार धनकर, भोपेन्द्र साहू सचिव ब्लाक कांग्रेस कमेटी अर्जुन्दा, रहमान बेग,प्रवीण साहू,आदित्य साहू,सुखनंदन साहू बाल मुकुंद कलिहारी उपस्थित रहे। अध्यक्ष के साथ दुग्ध उत्पादन एवं कृषि संबंधी चर्चा हुई।

You cannot copy content of this page