A DIGITAL MEDIA

बालोद जिले (छत्तीसगढ़) का विश्वसनीय डिजिटल मीडिया 9755235270/7440235155

Advertisement

अंगना म शिक्षा कार्यक्रम अंतर्गत शिक्षकों का विकासखण्ड स्तरीय प्रशिक्षण सम्पन्न

सूरजपुर :- कोरोना की वजह से लगभग पिछले डेढ़ साल से विद्यालय का संचालन नहीं हो पा रहे थे, जिसके कारण खासकर के छोटे बच्चों का पढ़ाई से जुड़ाव पूरी तरह से खत्म हो गया है । इस विकट समस्या को ध्यान में रखते हुए छत्तीसगढ़ सरकार ने अंगना म शिक्षा योजना की शुरुआत की है, जिसके अंतर्गत बच्चे घर में ही रहकर अपनी माता से प्रारंभिक शिक्षा ग्रहण कर सकें, ताकि उन्हें विद्यालय में किसी प्रकार की कठिनाई का सामना ना करना पड़े । इस योजना का उद्देश्य आंगनबाड़ी में पढ़ने वाले बच्चों से लेकर कक्षा तीसरी में पढ़ने वाले बच्चों की माताओं को आधारभूत प्रशिक्षण प्रदान करना है, जिससे माताएं अपने घर में दैनिकचर्या के साथ-साथ बच्चों को भी शिक्षण प्रदान कर सके । माताओं को रोजमर्रा के जीवन में उपयोग होने वाली वस्तुओं के माध्यम से युक्तिपूर्वक एवं खेल -खेल में शिक्षण देना है। इसी उद्देश्य से सूरजपुर विकासखंड के शिक्षकों का विकासखंड स्तरीय प्रशिक्षण शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय विश्रामपुर में सम्पन्न हुआ। इस प्रशिक्षण का शुभारंभ सरस्वती माता की छायाचित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर प्राचार्य आशीष भट्टाचार्य ने किया और शिक्षकों को कार्यक्रम की रूपरेखा बताते हुए अच्छे से प्रशिक्षण प्राप्त कर बच्चों को अधिक से अधिक लाभ पहुंचाने हेतु प्रोत्साहित किया गया। प्रशिक्षण में चल रही गतिविधियों का आकस्मिक निरीक्षण समग्र शिक्षा के एपीसी शोभनाथ चौबे,विकासखंड स्रोत समन्वयक मनोज कुमार मंडल एवं बीआरपी सुदर्शन राजवाड़े ने प्रशिक्षण से संबंधित बारीकियों को प्रशिक्षणार्थियों के साथ साझा किया। इस कार्यक्रम में राज्यपाल पुरस्कार से पुरस्कृत रामानुजनगर विकासखंड के शिक्षक गौतम कुमार शर्मा भी अल्प समय के लिए मौजूद थे,जिन्होंने प्रशिक्षणार्थी शिक्षक साथियों के साथ अपने शैक्षणिक संघर्ष के अनुभव को साझा किया।

इस उन्मुखीकरण कार्यक्रम में जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर श्रीमती लक्ष्मी सिंह एवं विकासखंड मास्टर ट्रेनर के रूप में कुमारी विनीता सिंह ने शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया। इस प्रशिक्षण को सफल बनाने में अनिल पटेल एवं राम यश शर्मा का विशेष सहयोग रहा तथा मंच का संचालन शिक्षक गौरी शंकर पांडे ने किया।

You cannot copy content of this page