बच्चों को तिलक लगाकर शाला प्रवेश उत्सव की तर्ज पर हुआ मोहल्ला क्लास का आगाज
नए शैक्षणिक सत्र हेतु झारपारा मोहल्ला क्लास का पुनः शुभारम्भ सरपंच भागवत पैकरा के कर कमलों से हुआ
सूरजपुर :- विगत वर्ष की भांति इस नए शैक्षणिक सत्र हेतु शासकीय प्राथमिक शाला झारपारा (पम्पापुर) के विद्यार्थियों के लिए मोहल्ला क्लास का पुनः विधिवत शुभारंभ ग्राम पंचायत पम्पापुर के सरपंच भागवत कुमार पैकरा के मुख्य आतिथ्य और संकुल केन्द्र सोनपुर के संकुल शैक्षिक समन्वयक मोहरसाय राम शास्त्री के अध्यक्षता में सरस्वती माता की पूजा अर्चना और फीता काटकर किया गया। सरपंच ने बच्चों को तिलक लगाकर शाला प्रवेश उत्सव के रूप में मोहल्ला क्लास में स्वागत किया। विदित है कि पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी कोरोना महामारी के कारण बच्चों की सुरक्षा के मद्देनजर बच्चों के लिए विद्यालय पूरी तरह से बंद है । स्कूल शिक्षा विभाग ने शिक्षा से दूर होते जा रहे बच्चों को पढ़ाई से जोड़े रखने के लिए पढ़ई तुंहर दुआर कार्यक्रम के तहत् ऑनलाइन,ऑफलाइन कक्षाएं एवं अन्य नवाचारों को संचालित करने के निर्देश दिए है । प्रदेश में पिछले शिक्षा सत्र में ऑनलाइन क्लास में कनेक्टिविटी व आर्थिक रूप से कमजोर परिवार में एंड्रॉयड मोबाइल की समस्या को देखते हुए ऑफलाइन क्लास के तहत् मोहल्ला क्लास ज्यादा कारगर सिद्ध हुई थी। मोहल्ला क्लास के व्यवस्थापक गौतम शर्मा ने बताया कि स्कूल शिक्षा विभाग ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए कोविड – 19 के गाईडलाइन का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग में प्रत्येक गांव – मोहल्ला में कक्षाएं संचालित करने का निर्देश दिया है, पिछले वर्ष यह स्वैच्छिक था लेकिन इस बार इसके लिए स्पष्ट आदेश आया है। मोहल्ला क्लास में बच्चों को पढ़ाने के लिए शिक्षक शाला स्तर पर एक कैलेंडर तैयार करेंगे और उसी की सहायता से बच्चों को पढ़ाएंगे। इस कार्यक्रम में बच्चों को संबोधित करते हुए सरपंच भागवत कुमार पैकरा ने कहा कि कोरोना काल में मोहल्ला क्लास बच्चों को शिक्षा से जोड़ने की अच्छी मुहिम है। इसके संचालन के लिए उन्होंने शासकीय प्राथमिक शाला झारपारा (पम्पापुर) के प्रधानपाठक गौतम शर्मा और पूरे विद्यालयीन स्टॉफ को बधाई और शुभकामनाएं दीं। संकुल शैक्षिक समन्वयक मोहरसाय राम शास्त्री ने अपने उद्बोधन में मोहल्ला क्लास चलाने के लिए विद्यालय के समस्त स्टाफ को प्रोत्साहित किया व अभिभावकों को प्रेरित किया कि वे अपने – अपने बच्चों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मास्क लगाकर मोहल्ला क्लास में पढ़ने के लिए भेजें, जिससे बच्चे शिक्षा से जुड़े रहें। बच्चों की पूरी उपस्थिति मोहल्ला कक्षाओं के आयोजन को पूर्ण सार्थक बनाती है । इस अवसर पर सरपंच भागवत कुमार पैकरा, संकुल शैक्षिक समन्वयक मोहरसाय राम शास्त्री,प्रधानपाठक गौतम शर्मा, शिक्षक राजेन्द्र जायसवाल, श्रीमती अनिता पैकरा, ग्राम पंचायत सचिव देवनाथ सिंह, शाला प्रबंधन समिति के सदस्य, पालक और मोहल्ला क्लास के बच्चे उपस्थित रहे।