EXCLUSIVE- प्यार में धोखेबाजी की सजा अब जेल, प्रेमी ने किया था शादी से इंकार, प्रेमिका को ठुकराया, परेशान प्रेमिका ने कर ली आत्महत्या, अब प्रेमी को जेल, पढ़िए चिरईगोड़ी में हुई ज्योति आत्महत्या कांड के भीतर की कहानी
बालोद। प्यार में धोखेबाजी एक युवक को महंगा पड़ा है। चिरईगोड़ी के रहने वाले नेमीचंद उर्फ नवीन कुमार साहू को बालोद पुलिस ने आज धारा 306 यानी आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने के आरोप में गिरफ्तार कर रिमांड पर जेल भेजा है। इस आरोपी को इसलिए गिरफ्तार किया गया क्योंकि उन्होंने अपनी प्रेमिका को प्यार में धोखा दिया। धोखा खाई प्रेमिका ने आत्मघाती कदम उठा लिया और प्रेमी द्वारा शादी से इंकार किए जाने पर प्रेमिका ने फांसी लगाकर जान दे दी। घटना बीते 12 सितम्बर की है। ग्राम चिरईगोड़ी की रहने वाली 20 साल की ज्योति साहू ने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या की थी। उस समय पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुटी हुई थी। धीरे-धीरे परतें खुलती गई और असलियत सामने आई। मामला प्रेम प्रसंग का निकला। बालोद टीआई जीएस ठाकुर, टीआई प्रशांत पैकरा सहित अन्य टीम ने पूरे मामले की छानबीन की तो कई बातें सामने आई। कई राज निकले। जिनसे साबित हुआ मृतिका प्रेमिका ज्योति साहू अपने प्रेमी से प्रताड़ित थी।
सामान लेकर घर पहुंची थी रहने, प्रेमी ने घर से भगा दिया था, शादी से कर दिया था इंकार
जानकारी के मुताबिक जब प्रेमिका ने शादी करने की जिद की तो प्रेमी आरोपी नवीन कुमार साहू लगातार टालता रहा फिर प्रेमिका घर से पूरा सामान लेकर अपने प्रेमी युवक के घर पहुंच गई। लेकिन वहां पर भी आरोपी ने शादी से इनकार करते हुए उसे धमका कर वहां से भगा दिया और घर पर रखने से इनकार करने लगा। करही भदर में भी प्रेमिका अपनी एक सहेली के साथ प्रेमी युवक से मिलने गई और उसे मनाने लगी कि मुझसे शादी कर लो लेकिन वहां भी उसने उसे ठुकरा दिया इस वाक्ये के बाद ज्योति ने घर पर फांसी लगाकर मौत को गले लगा लिया।