महिला साथी संग गांव में संदिग्ध घूमता मिला युवक, गांव वालों को हुआ शक तो महिला को छोड़ कर भागा, सशक्त ऐप से बालोद पुलिस को मिली शातिर बाइक चोर को पकड़ने में सफलता

थाना बालोद के 02 प्रकरण में मोटर सायकल चोरी एवं 01 प्रकरण में नगदी रकम तथा डौण्डी लोहारा के 02 प्रकरण में मोटर सायकल चोरी करने वाले को गिरफ्तार किया गया
पूर्व में भी आरोपी चोरी के अपराध में जा चुके है जेल।
बालोद। क्षेत्र में हो रही चोरी को रोकने व आरोपियों को पकड़ने हेतु पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज दुर्ग रामगोपाल गर्ग, पुलिस अधीक्षक बालोद एस.आर.भगत के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार जोशी, श्रीमती मोनिका ठाकुर के मार्गदर्शन में एवं अनुविभागीय अधिकारी बालोद देवांश सिंह राठौर के पर्यवेक्षण में क्षेत्र में हो रही छोटी बड़ी चोरी को गंभीरता पूर्वक लेते हुऐ आरोपी को पकड़ने हेतु निरीक्षक रविशंकर पाण्डेय द्वारा एक विशेष टीम गठित किया गया था। इस क्रम में थाना बालोद अंतर्गत एक गांव में संदिग्ध अपने महिला साथी के साथ मोटरसाइकिल में घूम रहा है। ग्रामीणों द्वारा संदिग्ध मानकर पूछताछ करने पर आरोपी महिला साथी को अकेला छोड़कर भाग गया। ग्रामीण तत्काल थाने को सूचित किए। जिस पर मौके पर थाना बालोद स्टाफ ने मोटरसाइकिल के संबंध में पूछताछ किया तो भागे हुए साथी का होना बताया। तत्काल स्टाफ द्वारा मोटरसाइकिल के गाड़ी नंबर को सशक्त ऍप में चेक किया गया जो बालोद में हुए चोरी का होना पाया गया। भागे हुई साथी के संबंध में पूछताछ कर थाना प्रभारी रवि शंकर पांडे एवं साइबर टीम की एक विशेष टीम बनाई गई । जिनके द्वारा लक्ष्मी नारायण गंधर्व को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर बताया कि राह चलते बाइक चोरी करता है एवं बाइक को अपने घर पर रखा है। घर में रखे बाइक को सशक्त ऐप से चेक करने पर डौडीलोहारा थाना एवं बालोद थाना में चोरी का अपराध पंजीबद्ध होना पाए जाने से अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की गई। उक्त संदेही ने पूर्व में ट्रक से पैसा चोरी करना कबूल किया
अन्य घटनाए इस तरह हुई
इसी प्रका राजकुमार साहू निवासी चिरईगोड़ी थाना व जिला बालोद द्वारा दिनांक 21.01.2025 को रिपोर्ट दर्ज कराया था कि दिनांक 21.01.25 के 10ः30 बजे से 10ः40 बजे के मध्य घटना स्थल महाराज गैरेज के पास सिवनी से आरोपी लक्ष्मीनारायण गंधर्व द्वारा ट्रक हाईवा के डेसबोक्स से पर्स में रखे 9500 रू को चोरी कर भाग गया है । उक्त रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया था। आरोपी लक्ष्मीनारायण गंधर्व पिता स्व. प्रकाष गंधर्व उम्र 23 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 20 पाररास बालोद का पता तलाश कर आरोपी को हिरासत में लेकर पुछताछ किया गया। आरोपी द्वारा चोरी किये गये रकम को खाने पीने घुमने में खर्च कर देना बताया। कड़ाई से पुछताछ करने पर थाना बालोद के अन्य प्रकरण में प्रार्थी रामस्वरूप यादव पिता कृष्णा यादव उम्र 36 वर्ष निवासी ग्राम ढोकला थाना चारामा जिला कांकेर के मोटर सायकल क्रमांक एचएफडीलक्स क्रमांक सीजी 19 बीटी 2572 को घटना दिनांक 16.03.2025 को ग्राम जमरूवा साहू होटल के सामने से चोरी करना बताया।प्रार्थी जषवंत साहू पिता कुमार साहू उम्र 29 वर्ष निवासी चिरईगोड़ी थाना व जिला बालोद के मो.सा. होण्डा सीडी 110 ड्रीम डीलक्स क्रमांक सीजी 24 यू 6532 को घटना दिनांक 17.03.25 को जामगांव के तालाब पार से चोरी करना कबूल किया तथा चोरी गये मोटर सायकल को बरामद कराने पर दोनो प्रकरण में जप्त किया गया है। इसी तरह डौण्डीलोहारा के प्रकरण में भी चोरी करना कबूल किया तथा उक्त प्रकरणों में भी चोरी की गाडियां बरामद की गई है व आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।पूर्व में उक्त आरोपी के खिलाफ थाना बालोद में विभिन्न अपराध दर्ज हैं। ऐसे शातिर आरोपी को पकड़ने में निरीक्षक रविशंकर पाण्डेय, प्र.आर. 1603 दुर्याेधन सिंह, प्र.आर. 1515 हरीषचंद्र सिन्हा, आर. 1948 बनवाली साहू, 339 संजय सोनी, आर. 221 ठनेष ठेमार्य, म.आर. 573 सोनिया धु्रव, सायबर सेल बालोद से आरक्षक 75 मिथलेश का विशेष सराहनीय योगदान रहा।