दल्लीराजहरा: पीएम स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर पीएम स्वनिधि योजना अंतर्गत नगर पालिका द्वारा शहरी पथ विक्रेताओं को प्रथम ₹10,000 द्वितीय 20,000 तृतीय50,000 रुपए तक का लोन दिए जाने का प्रावधान है lमुख्य नगर पालिका अधिकारी भूपेंद्र वारडेकर के निर्देशानुसार शिविर आयोजित की गई । शहरी पथ विक्रेता सड़क के किनारे पर रहते हुए सस्ते दामों पर रोजमर्रा का सामान उपलब्ध कराते हैं और इसी से अपना और अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं l इन शहरी पथ विक्रेताओं का व्यवसाय काफी प्रभावित हुआ है जिन्हें पुन पटरी पर लाने के लिए केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री शहरी पथ विक्रेता आत्मनिर्भर निधि पीएम स्व निधि योजना की शुरुआत की गई है जिससे शहरी पथ विक्रेता जिन्हें रोलिंग के लिए अधिकतम ₹50000 तक का राष्ट्रीय कृत बैंकों द्वारा लोन उपलब्ध करने 18 नवंबर से 2 दिसंबर2024 तक बैंकों में शिविर आयोजित किया गया था l केंद्र सरकार द्वारा इसकी तिथि बढ़ाकर 9 दिसंबर कर दी गई थी ताकि अधिक से अधिक स्ट्रीट वेंडर्स,उनके परिवार को पीएम सुनिधि का अधिकतम लाभ मिल सके एवं स्वनिधि भी सम्मान भी पखवाड़ा को सही मायने में प्रभावी एवं सफल बना सकें l इसका फायदा योजना से जुड़ कर शहरी पथ विक्रेता उठा सकते हैंl प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना अंतर्गत जो पथ विक्रेता लोन हेतु आवेदन किए थे जिनके प्रकरण बैंकों में लंबित है ऐसे लोन प्रकरणों के लिए “स्वनिधि भी स्वाभिमान भी” पखवाड़ा के अंतर्गत विशेष शिविर का आयोजन नगर पालिका द्वारा बैंक शाखाओ में किया गया l जिसका समापन आज 9 दिसंबर को भारतीय स्टेट बैंक शाखा दल्ली राजहरा में किया गया l शिविर में भारतीय स्टेट बैंक दल्ली राजहरा के मुख्य प्रबंधक राकेश घोड़ेश्वर, राष्ट्रीय शहरी आजीविका के सिटी मिशन मैनेजर केतन नायक, इन्द्र कुमार यादव, सामुदायिक संगठक उमेश्वरी नेताम,हेमलता बघेल, सीआरपी लक्ष्मी सिन्हा उपस्थित रहेl