बालोद। ग्राम खुटेरी (खे),सम्बलपुर,फरदडीह एवं बुंदेली में करोड़ों रुपए के निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन विधायक कुंवर सिंह निषाद ने किया। इसी दौरान विधायक ने धान खरीदी केन्द्र कन्याडबरी में मौके पर पहुंच कर व्यवस्था से संबंधित विषयों की जानकारी ली। उन्होंने उपार्जन केंद्र से संबंधित अधिकारियों को धान खरीदी में किसानों को हर तरह की सहूलियत उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इस दौरान विधायक ने कहा कि जनता की हर समस्याओं का समाधान एवं क्षेत्र की प्रगति के लिए जनसंवाद बहुत ही महत्वपूर्ण हैं। आपके सुझाव एवं मार्गदर्शन के साथ हमारा यही प्रयास है कि हम हर दिन आपकी सुविधाओं के लिए कुछ बेहतर करते रहें। समृद्ध गुंडरदेही विधानसभा बनाने का हमने जो संकल्प किया है, उसके लिए हम प्रतिबद्ध हैं। हमारे गुंडरदेही विधानसभा में भी शहरी क्षेत्रों की भांति अधोसंरचना विकास, शहरों का सौंदर्यीकरण, पक्की सड़कें, पुल-पुलिया, बिजली एवं स्वच्छ जल की आपूर्ति हो इसके लिए हम लगातार प्रयास कर रहें हैं। आज सभी गांव में हुए इन सभी विकास कार्यों से जनता को सुविधा मिलेगी साथ ही क्षेत्र का विकास भी सुनिश्चित होगा। हम गुंडरदेही विधानसभा को छत्तीसगढ़ का सबसे विकसित व जनसुविधाओं से युक्त विधानसभा बनाने निरंतर प्रयास कर रहें हैं और इस प्रयास में जनता का सुझाव हमें प्राप्त हो रहा है। आज जो यह विकास की सौगात जनता को मिली है उससे ग्राम वासियों में भी ख़ुशी स्पष्ट दिखाई दे रही है। इस अवसर पर श्रीमती चंद्रप्रभा सुधाकर अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी बालोद, संतु राम पटेल अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अर्जुंदा, कोदूराम दिल्लीवार अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी देवरी,केजूराम सोनबोईर सदस्य जनपद पंचायत डौंडी लोहारा, संजीव चौधरी जोन प्रभारी, जीवन कश्यप , भूपेश नायक , इंद्ररमन देशमुख , गेंदालाल साहू , भारत सिंह , खिलावन साहू पुष्प कौमार्य सरपंच, श्रीमती पार्वती नायक सरपंच, श्रीमती साधना चौधरी सरपंच, बलराम सोनकर उपसरपंच, उत्तम ठाकुर, बहुर सिंह तारम, हरखू राम औरषा, फकीरा मंडावी, ढालसिंह साहू, सरोज गोरे, झमित बाई, ममता ठाकुर, डिजेन्द्र तारम, पंचगण सहित ग्रामवासी भारी संख्या में उपस्थित थे।