एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने शहीद दुर्वासा निषाद महाविद्यालय की प्राचार्य से की भेंट

बालोद। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने शासकीय शहीद दुर्वासा निषाद महाविद्यालय अर्जुंदा की नये प्राचार्य डॉ. सोमाली गुप्ता से भेंट मुलाकात की l उन्हें पौधा व श्रीफल भेंटकर बधाई व शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर नगर इकाई से नगर मंत्री प्रीति सोनकर, नगर सहमंत्री रेशमी कुर्रे, विद्यालय प्रमुख रेणुका कांशी, क्रीड़ा प्रमुख ममता साहू, रागिनी साहू राष्ट्रीय कला मंच प्रमुख दुलेश्वरी यादव,कार्यालय प्रमुख जागृति साहू उपस्थित रहे l

You cannot copy content of this page