बाल दिवस के अवसर पर कराया न्यौता भोज

बालोद। शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला खलारी एवं शासकीय प्राथमिक शाला खलारी के शिक्षकों द्वारा बाल दिवस के अवसर पर देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की छायाचित्र की पूजा अर्चना कर तथा केक काटकर जयंती मनाई गई बच्चों को न्योता भोज कराया जिसमें बच्चों को बिस्कुट, चॉकलेट, केक चावल दाल सलाद पापड़ एवं पूड़ी सब्जियां दिया गया।


इस अवसर पर गांव के गणमान्य नागरिक, शाला प्रबंधन समिति के सदस्य एवं पास के स्कूल के शिक्षकों को भी आमंत्रित किया गया न्यौता भोज में संकुल समन्वयक नन्नू राम धनकर शिक्षक संतोष कुमार रावटे विजेन्द्र विश्वकर्मा सुरेश कुमार कोठारी खिलावन ठाकुर देवप्रसाद भूआर्य चन्द्रकला पटेल, लता ठाकुर एवं बच्चे उपस्थित रहे।

You cannot copy content of this page