हर्राठेमा हत्याकांड: डंडे से पीटकर पत्नी की हत्या, पड़ोसन बचाने आई तो आरोपी पति कहने लगा: ये हमारा घर का मामला है…..
बालोद। बालोद थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम हर्राठेमा में एक पति ने अपनी पत्नी की डंडे से पीट-पीटकर घर पर ही हत्या कर दी। घटना गोवर्धन पूजा के दिन की बताई जा रही है। देर रात को पुलिस को सूचना मिलने पर मौके पर जांच के लिए पहुंची और शव को पीएम के लिए बालोद मर्चुरी लाया गया। आरोपी पति को हिरासत में ले लिया गया है । जानकारी के अनुसार कुछ बातों को लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ और बात इतनी बढ़ी की पति ने डंडे से पीट-पीट कर हत्या कर दी। इस दौरान पड़ोस में रहने वाली गांव की उपसरपंच को जब घटना के बारे में जानकारी हुई की आरोपी पति अपनी पत्नी को पीट रहा है तो वह बीच बचाव के लिए आई तो आरोपी पति कहने लगा कि यह हमारा घर का मामला है क्यों आ गई। जब पड़ोसन द्वारा आरोपी की पत्नी को उठाने का प्रयास किया गया तो कुछ देर तक उसकी सांसे चल रही थी। उसे पानी पिलाने का प्रयास कर होश में लाने की कोशिश की गई। लेकिन थोड़ी देर बाद ही उसकी मृत्यु हो गई। बालोद पुलिस द्वारा आरोपी पति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। ग्राम कोटवार हर्राठेमा ने पुलिस को सूचना दिया कि उसके गांव में अश्वनी बाई गावडे की हत्या हो गई है, मृतिका की शव उसके घर में पडा हुआ है । ग्रामीणों की भीड लगी है। सूचना पर थाना प्रभारी रवि शंकर पांडे स्टाप के साथ ग्राम हर्राठेमा में बताये गये स्थान पर जांच करने पहुंचे। जहाँ पर ग्रामीणों की भीड थी। प्रार्थिया उपसरपंच श्रीमती जागेश्वरी गावडे की रिपोर्ट पर धारा 194 BNSS के तहत बिना नम्बरी मर्ग इंटीमेशन एवं धारा 103 BNS के तहत देहाती नालसी अपराध लेखकर प्रकरण को विवेचना में लिया। घटना समय 2/11/2024 के 4.00 बजे, घटना स्थल- ग्राम हर्राठेमा बडे पारा मृतिका का घर है। पुलिस को सूचना रात 9.30 बजे मिली। हत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं है। हालांकि पुलिस द्वारा प्रारंभिक तौर पर हत्या की वजह पारिवारिक विवाद बताया रहा है।
घटना के बाद पहुंची प्रत्यक्षदर्शी का ये है कहना
प्रार्थी जागेश्वरी गावडे पति स्व0 पूरन गावडे उम्र 45 वर्ष ग्राम हर्राठेमा ने बताया आरोपी डामन लाल गावडे पिता स्व0 राम प्यारी गावडे उम्र 36 वर्ष पता ग्राम हर्राठेमा बडे पारा का है जिसने अपनी पत्नी अश्वनी की हत्या की। जागेश्वरी ने बताया हर्राठेमा गांव की उप सरपंच हूं । दिनांक 02/11/2024 को गोवर्धन पूजा होने से मै अपने घर में थी दोपहर के बाद समय करीबन 03/30 बजे मेरी पडोस की शांति बाई मेरे घर आयी और मुझे बतायी कि पडोस के डामन लाल गावडे अपनी पत्नी अश्वनी बाई गावडे को घर के अंदर डंडा से बहुत मारपीट किया है । घर पर गिरी पड़ी है। सूचना पाकर मै पडोसी होने के नाते डामन लाल के घर गई तो देखी डामन लाल घर के आंगन में बैठा था, मै पूछी अश्वनी कहाँ है उसे क्यों मारा है। इतने में डामन बोला ये हमारे घर का मामला है। हम दोनों में झगडा हो गया है और मै उसको मार दिया हूं। घर के कमरा में पडी हुई है । मै अश्वनी के पास जाकर देखी तो गले से घर-घर आवाज आ रहा था, चेहरा और सिर से खून निकल रहा था, मै तुरन्त वहाँ से बाहर आयी और अपनी बेटी चन्द्रिका को घर से पानी लेकर बुलाई, मै, चन्द्रिका और शांति बाई अश्वनी के पास जाकर उसे पानी पिलाये। कुछ ही समय बाद अश्वनी बाई के गले से घर-घर की आवाज बंद हो गई एवं शरीर हिलना-डुलना बंद हो गया। तब मै आस-पास के लोगों को बुलायी, अश्वनी बाई तब तक मर चुकी थी। जहां पर अश्वनी बाई को डामन ने मारपीट करना बताया है आस-पास मे जमीन तथा दीवाल में खून की छींटे दिखाई दे रहे है एवं जिस डण्डा से डामन लाल ने अश्वनी बाई को मारकर हत्या किया है वह मारने से टूट कर बिखरा पडा हुआ है खून लगा हुआ है । मै अश्वनी बाई के मायके वाले को जानती हूं इस कारण तुरन्त घटना की खबर फोन से अश्वनी के परिवार को दी हूं कुछ समय बाद अश्वनी के भाई लोग हर्राठेमा पहूंचे जो घटना को जानकर पुलिस को सूचना देने हेतु बोले है तब ग्राम कोटवार ने घटना की सूचना देकर पुलिस वालों को बुलाये । अश्वनी बाई की मृत्यु उसके पति डामन लाल गावडे द्वारा लकडी के डण्डा से कई बार मारने से चोंट आने से हुई है ।