November 22, 2024

पूर्व मंत्री अग्रवाल की घोषणा के बाद बनते रह गया पोंडी का स्कूल भवन, भाजपाइयों ने कहा कांग्रेस सरकार जानबूझकर कर रही देरी


बालोद। भारतीय जनता पार्टी ग्रामीण मंडल एवं युवा मोर्चा के साथ ग्राम पोंडी में पिछले 1 वर्ष से अधूरे पड़े शासकीय हाई स्कूल का निरीक्षण किया। जिसमें देखने पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए मंडल महामंत्री बिरेन्द्र साहू ने नाराजगी जाहिर की। क्योंकि भवन बनने से पहले टूटने के कगार पर है।दरवाजा भी टूट कर हिल रहा है। जानकारी लेने पर पता चला कि भवन का सेंट्रिंग, सहित रॉड भी बाँधी जा चुकी थी ,लेकिन सरपंच एवं वेंडर द्वारा बीच की सेंट्रिंग को निकाल लिया गया और अब तक निर्माण में कोई ध्यान नहीं है ,न ही आगे निर्माण दिखाई दे रही है। ग्रामीण नेता दानेश्वर मिश्रा ने बताया कि यह स्कूल भवन कि घोषणा पूर्व कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने की थी जब जनसमस्या निवारण शिविर में उनका दौरा था। उस समय घोषणा की गई,जिसका निर्माण सरकार रहते हुए शुरू हुआ था ,लेकिन वर्तमान सरकार द्वेष के भावना से निर्माण में देरी कर ठंडे बस्ती में डाल दिया है। जबकि अभी यह भवन बन जाता तो अभी क्लास के लिए निजी भवनों का सहारा नहीं लेना पड़ता। भाजपा नेताओं ने मांग किया कि सरकार एवं प्रशासन इसको जल्दी से जल्दी प्रारंभ करें नहीं तो बहुत जल्द इसके लिए उच्च अधिकारी का घेराव किया जाएगा। इसका निर्माण 2019 में ही हो जाना था लेनिक पैसे की बंदरबांट कर पंचायत जनप्रतिनिधि शांत बैठे है। इसलिए जिलाधिकारी इसको ध्यान दे और जल्द से जल्द शुरू करें। इस दौरान प्रमुख रूप से मंडल महामंत्री बिरेन्द्र साहू ,दानेश्वर मिश्रा,सन्तोष साहू,चित्रसेन साहू,संसद प्रतिनिधि जितेंद्र गुप्ता, युवामोर्चा अध्यक्ष पार्थ साहू युवामोर्चा मंत्री कुलदीप यादव उपस्थित थे।

You cannot copy content of this page