November 22, 2024

डौंडी ब्लॉक की इस शिक्षिका को मिला वोडाफोन आईडिया की ओर से एक लाख रुपए का स्कॉलरशिप, राशि को शाला विकास में खर्च करने का फैसला

बालोद/डौंडी –वोडाफोन-आइडिया के संयुक्त तत्वाधान में प्रतिवर्ष राष्ट्रीय स्तर पर शिक्षको एवं बच्चो के लिए स्कॉलरशिप का आयोजन किया जाता है | इस स्कॉलरशिप के माध्यम से शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य कर रहें शिक्षको एवं बच्चो को अपने कार्य को और बेहतर ढंग से गति प्रदान करने हेतु प्रेरित किया जाता हैं.  इसी  क्रम में वोडाफोन-आइडिया द्वारा सत्र 2021 हेतु आयोजित स्कॉलरशिप में बालोद जिला के डौंडी विकासखंड में स्थित शासकीय प्राथमिक शाला कंजेली में पदस्थ शिक्षिका  ममता सोनेश्वर का चयन हुआ हैं. यह स्कॉलरशिप राष्ट्रियस्तर पर आयोजित किया गया था । जिसमे देश के विभिन्न राज्यों से लगभग 2500 शिक्षको ने आवेदन किया था | इसमें आयोजको द्वारा निर्मित समिति के माध्यम से विभिन्न स्तर पर चयन प्रक्रिया के पश्चात चयनित प्रतिभागियों का ऑनलाइन माध्यम से इंटरव्यू लेकर 200 शिक्षको का चयन स्कॉलरशिप हेतु किया गया | जिसमें स्थान बनाने में शिक्षिका सफल रहीं.स्कॉलरशिप की राशि 1 लाख रुपए रुपए की हैं जिसे आयोजको द्वारा निर्धारित मापदंडो के अनुरूप शैक्षणिक उद्देश्यों में खर्च किया जाना है.

कुछ बड़ा करने के लिए बड़ा सपना देखना पड़ता है-
शिक्षिका ने बताया की अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में 9 मार्च सत्र 2019 में हमारी शाला में स्वप्रेरित शैक्षिक समूह छत्तीसगढ़ (जिसमें  राज्य भर के विभिन्न जिलो के शिक्षक जुड़े हुए है) के सहभागिता से हमर गाँव हमर स्कूल सह राज्यस्तरीय शैक्षिक संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन कर समुदाय को शाला विकास से जोड़ने का प्रयास किया गया था. इस कार्यक्रम में  समूह के सदस्यों  एवं शिक्षिका  द्वारा शाला विकास कार्यों हेतु  लाखो का स्वप्न  समुदाय के समक्ष रखा गया था. तब किसी को यह अनुमान नही था कि लाखों की राशि कहां से आएगी. शिक्षिका स्कॉलरशिप में इतनी बड़ी राशि का मिलना उसी स्वप्न की प्रतिपूर्ति के रूप में देखती हैं . जिससे वें अपनी शाला में शिक्षा के स्तर को और बेहतर स्वरूप प्रदान कर सकेंगी. साथ ही शिक्षिका ने यह भी कहा कि अच्छा कार्य करने से समाज भी आगे आकर ऐसे विकास कार्यो में अपना सहयोग प्रदान करते है.हम उन सभी जनो के आभारी हैं जो हमारी मेहनत को समझकर शाला विकास में हम जैसे शिक्षको का सहयोग करते रहते हैं.| हम  आगे भी समाज के सक्षम लोगो को अपने आस-पास की शालाओ को बेहतर करने में अपना योगदान देने का आग्रह करते हैं.
छात्रों के लिए भी है 20,000स्कालरशिप का प्रावधान
शिक्षिका ने अपने साथ-साथ स्कालरशिप के मापदंडो को पूर्ण कर पाने वाले कुल 6 विद्यार्थियों हेतु भी आवेदन किया है. जिसका परिणाम आना अभी बाकी हैं. रास्ट्रीय स्तर पर कुल 2,700 छात्र-छात्राओ चयन होना है.

You cannot copy content of this page