कुसुमकसा में सैनिक सम्मान समारोह 4 नवंबर को
बालोद। बालोद जिले के ग्राम कुसुमकसा में राम जानकी सेवा समिति ग्राम पंचायत और समस्त ग्रामवासी के तत्वाधान में ग्राम के गौरव सैनिक सम्मान समारोह का आयोजन 4 नवंबर सोमवार को शाम 7:30 बजे से किया गया है। इसके अलावा रात्रि में रंगारंग कार्यक्रम रंगझांझर की मनमोहक प्रस्तुति होगी। आयोजन के मुख्य अतिथि कलेक्टर इंद्रजीत सिंह चंद्रावल और एसपी सूरजभान राम भगत होंगे। अध्यक्षता सरपंच कुसुमकसा शिवराम सिंद्रामें करेंगे। विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत उपाध्यक्ष मिथलेश नूरेटी, जनपद सदस्य संजय बैस ,अनिल सुथार, गौरी शंकर साहू होंगे। एक शाम वीर सैनिकों के नाम इस थीम के साथ यह आयोजन किया जा रहा है। जो देश की रक्षा के लिए अपने जान की बाजी लगा देते हैं। ऐसे वीर सैनिकों को त्योहारों में कई बार छुट्टी भी नसीब नहीं होती। फिर भी वे परिवार से दूर रहकर देश की रक्षा करते रहते हैं। ताकि देश की जनता चैन की नींद सो सके और सुरक्षित रहे। जनपद सदस्य संजय बैस ने इस आयोजन में सभी को सपरिवार आमंत्रित किया है।