राज्य स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी मेला एवं पश्चिम भारत विज्ञान मेला 2024 का अंबिकापुर सरगुजा में रायपुर जोन का बेहतर प्रदर्शन
बालोद/रायपुर। छत्तीसगढ़ विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के सहयोग एवं राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद शंकर नगर रायपुर के सौजन्य से राज्य स्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी एवं राष्ट्रीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी, पश्चिम भारत विज्ञान मेला एवं विज्ञान लघु नाटिकाप्रतियोगिता का आयोजन आयोजन समिति स्कूल शिक्षा विभाग सरगुजा संभाग के तत्वाधान में 15 अक्टूबर से 18अक्टूबर 2024 तक चार दिवसीय भव्य कार्यक्रम सरस्वती शिक्षा महाविद्यालय बनारस रोड सुभाष नगर अंबिकापुर में आयोजित हुई। जिसमें छत्तीसगढ़ राज्य के अंबिकापुर, रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, बिलासपुर,जगदलपुर,रायगढ़, सरगुजा 9 जोन सहभागिता का परिचय दिया जिसमें 450 से अधिक बाल वैज्ञानिक, छात्र अध्यापक व शिक्षक प्रतियोगिता की इस महायज्ञ में शामिल हुए। अंबिकापुर के माटी में इस तरह का भव्य आयोजन होना छत्तीसगढ़ राज्य के लिए विशेष उपलब्धियां रही । मुख्य विषय सतत् विकास के लिए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के अंतर्गत बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी, पश्चिम भारत विज्ञान मेला, विज्ञान संगोष्ठी शिक्षक, विज्ञान लघु नाटिका, विज्ञान क्लब, सहायक शिक्षण निर्माण, तात्कालिक भाषण एवं प्रश्न मंच जैसे विभिन्न विधाओं में 9 जोन के सभी बाल वैज्ञानिक शिक्षक व छात्राध्यापक अपनी प्रतिभाओं को उकरने में सफल रहे..।
रायपुर जोन कार्यक्रम के संरक्षक श्री आलोक शर्मा प्राचार्य, मार्गदर्शक डाॅ. श्रीमती प्रतिभा देवांगन सहायक प्राध्यापक, जोन प्रभारी श्रीमती मंजूषा तिवारी एवं मार्गदर्शक शिक्षक श्रीमती स्वीटी चंद्राकर शासकीय शिक्षक महाविद्यालय शंकर रायपुर की दिशा निर्देशन में सभी छात्र अध्यापक अंबिकापुर के इस भव्य विज्ञान मेला में शरीक़ होकर सहभागिता का परिचय दिए..।
रायपुर जोन से बाल वैज्ञानिक, शिक्षक व छात्र अध्यापक गणों का प्रंशसनीय व सराहनीय प्रदर्शन
मुख्य कथानक सतत विकास के लिए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के उप विषय खाद्य स्वास्थ्य एवं स्वच्छता, संचार एवं परिवहन, प्राकृतिक खेती, आपदा प्रबंधन, मैथमेटिकल मॉडलिंग और कंप्यूटेशनल थिंकिंग, अपशिष्ट प्रबंधन, संसाधन प्रबंधन एवं अन्य बच्चों द्वारा निर्मित प्रदर्शनी, बाल वैज्ञानिक प्रदर्शन, विशेष आवश्यकता वाले बच्चे, सहायक शिक्षक सामग्री, व्यक्तिगत प्रोजेक्ट, सामूहिक प्रोजेक्ट, विज्ञान लघु नाटिका, प्रश्न मंच विज्ञान/शिक्षक संगोष्ठी, विज्ञान क्लब तात्कालिक भाषण जैसे विविध विधाओं पर बाल वैज्ञानिक प्रदर्शन मेला एवं पश्चिम भारत विज्ञान मेला में बेहतरीन आकर्षक, प्रभावशाली प्रदर्शन करने में सफलीभूत हुए.. रायपुर जोन से पांच जिला रायपुर, गरियाबंद, धमतरी, बलौदाबाजार-भाटापारा महासमुंद के अलग-अलग विधाओं पर विज्ञान मेला में चयनित बाल वैज्ञानिक, शिक्षक , छात्र अध्यापक प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन किये ।
रायपुर जोन के प्रभारी श्रीमती मंजुषा तिवारी ने कहा कि जोन के सभी बाल वैज्ञानिक, छात्राध्यापक, शिक्षक द्वारा किया गया प्रस्तुतीकरण एवं निर्मित मांडल के कार्यों की प्रशंसा की गई एवं अन्य जोन से आए हुए सभी बाल वैज्ञानिक, शिक्षक एवं छात्राध्यापकों ने भूरी-भूरी प्रशंसा करने की जानकारी दी ।
बाल वैज्ञानिक, शिक्षक व छात्र अध्यापकों ने विज्ञान प्रदर्शनी मेला में हुए शामिल-
बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी मेला में प्रतिभागी बच्चे विभिन्न उप विषयों में प्रतिभागी बनकर दिखाएं जज्बा-
1.खाद्य स्वास्थ्य एवं स्वच्छता – के अंतर्गत शारदा साहू सेजेस रायपुर, कुमुदिनी यादव सेजेस बलौदा बाजार, दामिनी सिन्हा हायर सेकेंडरी स्कूल अभनपुर।
2. संचार एवं परिवहन- प्रेम कुमार साहू शास. उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चंपारण, छत्रपाल साहू शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मुनसागर महासमुंद, भोजराज चक्रधारी शास उच्चतर माध्यमिक. विद्यालय मोंहदी महासमुंद ।
3. प्राकृतिक खेती- मानसी पटेल सेजेस कोरबा, शौर्य पटेल सेजेस हाई स्कूल बलौदा बाजार, घनश्याम पटेल शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रोहरा बलौदा बाजार।
4-आपदा प्रबंधन- प्रियांशु मिश्रा जे.आर. दानी हायर सेकेंडरी स्कूल रायपुर, रुद्र प्रशांत शर्मा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिवनी रायपुर, लक्ष्य जायसवाल सजेस पलारी बलौदा बाजार ।
5. मैथमेटिकल मॉडलिंग एंड कंप्यूटेशनल थिंकिंग- प्रिया यादव सेजेस पटेवा महासमुंद शबाना खातून बद्रीनारायण नेवरा रायपुर, युगांत कुर्रे संजय नगर रायपुर, चंचल दुबे पी जी उमाठे शांति नगर।
6. अपशिष्ट प्रबंधन- आयुष वर्मा पी जी उमाठे रायपुर, गुलशन वर्मा तेजस पलारी बलौदा बाजार, वेदांत कंवर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ओड़ान बलौदा बाजार।
7. संसाधन प्रबंधन- काजल टंडन सेजेश खरोरा बलौदाबाजार, भूमि जगत शहीद स्मारक, रिद्धि यादव सेजेश हाई स्कूल बलौदा बाजार।
पश्चिम भारत विज्ञान मेला में शामिल हुए प्रतिभागी-
1. अन्य बच्चों द्वारा निर्मित प्रदर्शन बाल विज्ञान प्रदर्शनी-
चंचल बंजारे सेजेश अभनपुर, अनुज साहू सजेस्ट खोरपा, सृष्टि महिलांग सेजस अभनपुर।
2. विशेष आवश्यकता वाले प्रतिभागी बच्चे- पूरण साहू शा. उ. मा. तोरला रायपुर, केशव कुमार श्री बजरंग दास गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल अभनपुर ।
3. सहायक शिक्षण निर्माण सामग्री- शिवम विश्वकर्मा सेजेस शहीद स्मारक फाफाडीह रायपुर, शुभा तिवारी गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल भाटापारा बलौदा बाजार, रोमेश चंद्रखोटे गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल दंतरेगी बलौदा बाजार।
4.-व्यक्तिगत प्रोजेक्ट साविध्य पी लहरी सेजेश फाफाडीह रायपुर, विकास यादव गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल फुंडहर रायपुर ।
5. सामूहिक प्रोजेक्ट- हितेश साहू एवं हर्षा साहू गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल खल्लारी महासमुंद, जया तिवारी एवं कंचन निषाद सेजेश बलौदाबाजार।
6. लघु विज्ञान नाटक- बीपी पुजारी रायपुर
7. प्रश्न मंच- कुणाल साहू एवं नसीमुद्दीन कुरेशी सेक्रेड हार्ट बलौदा बाजार, अविनाश तिवारी एवं अद्वितीय बघेल बी.पी. पुजारी सेजेश रायपुर।
8-विद्यार्थी विज्ञान क्लब- शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दतरेंगी बलौदाबाजार
9. विज्ञान शिक्षक संगोष्ठी- नरेंद्र शर्मा सजेस अर्जुनी बलौदा बाजार , चंद्रशेखर मिथलेश शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोलछा महासमुंद ।
महाविद्यालयीन प्रतिभागी छात्र अध्यापक शासकीय शिक्षक महाविद्यालय शंकर नगर रायपुर के विजेता
1.सहायक शिक्षक सामग्री- धर्मेंद्र कुमार श्रवण एवं श्रीमती स्मृति दुबे एम एड छात्राध्यापक चतुर्थ सेमेस्टर ।
2. तात्कालिक भाषण- रंति कुमार पांडेय , स्मृति दुबे एम एड छात्राध्यापक चतुर्थ सेमेस्टर
3.प्रश्न मंच- रंति कुमार पांडेय, उदय कुमार वर्मा एम एड छात्राध्यापक चतुर्थ सेमेस्टर । खिलेंद्र एवं मनहरण साहू बी.एड. छात्राध्यापक द्वितीय सेमेस्टर।
4.विज्ञान क्लब महेश्वर सिन्हा एवं होम लाल देवांगन एम एड छात्राध्यापक चतुर्थ सेमेस्टर ।
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान रायपुर के प्रतिभागी विद्यार्थीगण-
विज्ञान क्लब- जितेंद्र कुमार देवांगन तात्कालिक भाषण गोमती निर्मलकर सहायक शिक्षक निर्माण सामग्री कृति मौरे प्रश्न मंच शुभम बसौने एवं समीर कुमार डी.एल.एड. छात्र अध्यापकगण जिसके मार्गदर्शक श्रीमती रीता चौबे एवं श्रीमती सुनीता साव के दिशा निर्देशन में बेहतरीन प्रदर्शन करने में सफलीभूत रहे..।
सभी विजेता बाल वैज्ञानिक शिक्षक , छात्र अध्यापक एवं जोन प्रभारी श्रीमती मंजूषा तिवारी को सम्मान मिला
छत्तीसगढ़ विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के सहयोग तथा राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद रायपुर के सौजन्य से भव्य आयोजन अंबिकापुर के धरा पर संपन्न हुआ और विभिन्न विधाओं में पारंगत जिन प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभाओं,योग्यताओं एवं, दक्षताओ में सफलीभूत हुए उन्हें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चिंतामणि महाराज जी माननीय सांसद संसदीय क्षेत्र सरगुजा, राजेश अग्रवाल जी माननीय विधायक विधानसभा क्षेत्र अंबिकापुर अति विशिष्ट तिथि श्री प्रमोद जी विधायक विधानसभा क्षेत्र लुंड्रा, श्री राम कुमार टोप्पो जी विधायक विधानसभा क्षेत्र सीतापुर एवं आयोजन समिति स्कूल शिक्षा विभाग सरगुजा के अधिकारी संवर्गों के कर कमलों द्वारा सम्मान पत्र, मोमेंटो व आकर्षक उपहार के साथ सभी विजेताओं को सम्मान किया गया । साथ ही साथ ही जिन बाल वैज्ञानिकों एवं उनके मार्गदर्शन शिक्षकों को जिनका प्रदर्शन उत्कृष्ट, प्रशंसनीय सराहनीय रहा उन्हें भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया गया ।
विजेताओं में विशेष आवश्यकता वाले बच्चों में केशव विश्वकर्मा तृतीय स्थान एवं उनके मार्गदर्शन शिक्षिका श्रीमती शशि किरण साहू, आपदा प्रबंधन विधा पर रुद्र प्रताप शार्वां द्वितीय स्थान एवं मार्गदर्शन शिक्षिका श्रीमती दीप्ति साहू, चंद्रशेखर मिथिलेश आशी बाई गोलछा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय महासमुंद विज्ञान संगोष्ठी में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर आधारित द्वितीय स्थान, केशव वर्मा शोभा तिवारी सेजेश अभनपुर शासकीय विद्यालय दतरंगी को विज्ञान क्लब पश्चिमी भारत विज्ञान मेला मार्गदर्शन निशि मारकंडेय एवं नरेंद्र शर्मा को सम्मान किया गया ।
शासकीय शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय रायपुर के प्रतिभागी द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन
राज्यपाल पुरस्कृत धर्मेंद्र कुमार श्रवण जी ने मैथमेटिकल मॉडलिंग कंप्यूटेशनल थिंकिंग उप विषय को लेकर सहायक शिक्षक सामग्री का बेहतरीन ढंग से राष्ट्रीय शिक्षा नीति 1968 से लेकर नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 का समन्वय स्थापित करते हुए कक्षा पहिली से लेकर बारहवीं कक्षा तक बच्चों के योग्यताओं, बौद्धिक क्षमताओं व दक्षताओं का विशेष ध्यान रखते हुए उन्होंने एक ऐसे सशक्त साधन जिन्होंने सहायक शिक्षक सामग्री के माध्यम से प्रदर्शन करने में सफलीभूत रहे .. कक्षा पहली से लेकर कक्षा 12वीं तक के बच्चों के लिए गणित की विभिन्न अवधारणाओं को बेहतरीन ढंग से समझाने व उन्हें क्रियान्वित करने के लिए बिना ब्लैक बोर्ड, व्हाइट बोर्ड, ग्रीन बोर्ड के माध्यम से सहायक शिक्षण संग्रह सामग्रियों को आधार लेते हुए उन्होंने गणितीय जादुई अंक के माध्यम से सम संख्या, विषम संख्या, भाज्य संख्या, अभाज्य संख्या, पूर्ण वर्ग संख्या, विकरणों का योग, परवर्ती संख्या व पूर्ववर्ती संख्या की जानकारी , बांए हथेली के माध्यम से त्रिकोणमितिय अनुपात 0° से 360° तक का मान ज्ञात करना, इलेक्ट्रिक बोर्ड सहायक शिक्षक सामग्री के माध्यम से उचित संबंध का मिलान का बेहतरीन तरीका, नमूना व आइडिया से त्रिकोणमिति अनुपात के साथ ही सर्वसमिका, त्रिकोणमिति सूत्र ज्ञात करने का सरल व सहज बेहतरीन नमूना के साथ ही साथ वृत्त पर आधारित संकल्पनाओं पाई(π) का आकलन कैसे निकाला जाता है उससे संबंधित अवधारणा जैसे परिधि, क्षेत्रफल, ब्यास , संबंधित प्रमेय को
बेहतरीन ढंग से समझाने में कामयाब रहे.. उन्होंने स्वयं के सिर पर टोपी पहनकर ज्यामितीय अवधारणा, गणितीय संक्रिया का निर्धारण संबंधित चिन्ह और आइवरी पेपर का जैकेट नमूना तैयार कर स्केच पेन द्वारा विभिन्न रंगों के माध्यम से कलाकारी करते हुए ज्यामितीय आकृति व अंकगणित , रेखागणित व बीजगणितय सूत्र को संवारने में अनोखा प्रदर्शन किया । मूल्यांकनकर्ताओं ने बेहतरीन प्रदर्शन हेतु उत्कृष्ट योगदान पर बधाईयां संप्रेषित किया गया । साथ ही साथ स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों एवं राज्य शैक्षिक अनुसंधान प्रशिक्षण एवं परिषद रायपुर के कार्यक्रम प्रभारी श्री के के शुक्ला जी , एस सी ई आर टी रायपुर के अतिरिक्त संचालक श्री जे पी रथ एवं अन्य सम्माननीय सहायक अध्यापकों ने भी खूब प्रशंसा किया और शुभकामनाएं संप्रेषित कर हर्ष व्यक्त किया। इस तरह उन्हें प्रथम स्थान प्राप्त हुआ ।
विज्ञान से संबंधित टी एल एम का निर्माण कर द्वितीय स्थान प्राप्त करते हुए श्रीमती स्मृति दुबे ने समावेशी शिक्षा को बढ़ावा देने दृष्टिहीन बच्चों में परागण व पुष्प के भाग, जैव विविधता की समझ विकसित करने हेतु टी एल एम तथा ब्रेल लिपि से बने ग्रीटिंग का उपयोग किस प्रकार करें ? इस विषय पर टी एल एम निर्माण। ताकि दिव्यांग बच्चों को भी सामाजिक न्याय मिल सके तथा वे आगे बढ़ सके। इसी तरह प्रश्न मंच में भी रंति कुमार पांडेय, उदय कुमार वर्मा एम एड के छात्र अध्यापको ने प्रथम स्थान, तात्कालिक भाषण में श्रीमती स्मृति दुबे द्वितीय स्थान एवं तृतीय स्थान पर रंति कुमार पांडेय ने विजयी पताका का परचम लहराया ।
महाविद्यालयीन प्रतिभागी छात्र अध्यापक होम लाल देवांगन एवं महेश्वर सिन्हा विज्ञान क्लब के प्रभारी श्री डॉ श्रीमती प्रतिभा देवांगन के तीसरा एवं मार्गदर्शन में डॉ एपीजे अब्दुल कलाम विज्ञान क्लब में विविध प्रकार के फाइल, पोस्टर, और प्रोजेक्टर के माध्यम से संग्रहित गतिविधियों का विगत 2 वर्षों का वीडियो फोटो संग्रहण कर प्रस्तुतीकरण करने में सफल रहे और अपने विचारों को बेहतरीन ढंग से पल्लवित करते हुए विज्ञान क्लब प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अपने झोली में करने में कामयाब हुए। विज्ञान क्लब में एम एड के छात्र अध्यापक होम लाल देवांगन एवं महेश्वर सिन्हा के द्वारा बेहतरीन प्रस्तुति के लिए सरगुजा कलेक्टर के द्वारा बधाइयां संप्रेषित किये।
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान रायपुर के डी एल एड के छात्र-छात्राओं के द्वारा भी टी एल एम, विज्ञान क्लब, प्रश्न मंच एवं तत्कालीन भाषण में भी अपना बेहतर प्रदर्शन करने में कामयाब रहे और अतिथियों के द्वारा इन्हें सम्मान प्रदान किया गया ।
2 दिन तक मनोरंजन हेतु विविध विधाओं में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन हुआ जिसमें बढ़-चढ़कर प्रतिभागी बच्चों एवं शिक्षक ने भी सब सहभागिता का परिचय देकर कार्यक्रम को सफल बनाया गया । महाविद्यालय परिवार की ओर से धर्मेंद्र कुमार श्रवण में पर्यावरण गीत पर आधारित स्वरचित काव्य पाठ, श्रीमती स्मृति दुबे काव्यात्मक शैली में नारी शक्ति व उनके भक्ति पर रचनाएं प्रस्तुति ,उदय कुमार वर्मा कराओके सांग एवं अन्य सभी बच्चों ने सहभागिता का परिचय दिया और तालियां की गड़गड़ाहट से मंच गुंजायमान होते रहा।
महाविद्यालयीन परिवार ने विजेताओं के उपलब्धि पर शुभकामनाएं संप्रेषित किये…
महाविद्यालयीन छात्र अध्यापकों एवं रायपुर जोन के समस्त बाल वैज्ञानिक प्रतिभागियों की इस उपलब्धि पर हर्ष व्याप्त करते हुए शासकीय शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय के प्राचार्य सम्माननीय श्री आलोक शर्मा जी, श्रीमती भावना चौहान, . श्रीमती सीमा अग्रवाल (गुणवत्ता प्रभारी), डॉ. श्रीमती अर्चना वर्मा एम एड प्रभारी, डाॅ डॉ. डी के बोदले बी एड प्रभारी, विज्ञान क्लब प्रभारी डॉ. श्रीमती प्रतिभा देवांगन, डाॅ. विजयलक्ष्मी (शोध प्रकोष्ठ प्रभारी) सहायक प्राध्यापक, श्रीमती शेफा़ली मिश्रा (आई क्यू प्रभारी), श्रीमती कल्पना देशमुख, श्रीमती अनुपमा अम्बष्ट डाॅ. लता मिश्रा, डाॅ भावना बैरागी, श्री शांतनु विश्वास, श्री सतीश कुमार तिवारी, आलोक शुक्ला, श्रीमती धाराबेन, श्रीमती योगेश्वरी महाडिक जी, श्रीमती सांत्वना शुक्ला, श्रीमती सुलभा उपाध्याय, श्रीमती सुलेखा बघेल ,श्रीमती रुक्मणी सोनी ,श्री संतोष वर्मा, श्रीमती श्वेता सिंह, श्रीमती सुमन सिंग एवं समस्त अकादमिक सदस्य, एम एड एवं बी एड के समस्त छात्राध्यापकों ने बधाइयां एवं शुभकामनाएं संप्रेषित किये हैं ..।