कई अभियानों से दिलाई गांव को नई पहचान, वनांचल ग्राम माडियाकट्टा सरकारी स्कूल की बदल दी उन्होंने तस्वीर
बालोद। डौंडी लोहारा ब्लॉक के मडियाकट्टा मिडिल स्कूल के प्रधान पाठक दयालु राम पिकेश्वर को राज्यपाल पुरस्कार 2021 में मिल चुका है। यह पुरस्कार मिलना आसान नहीं था। उन्हे इस मंजिल तक जाने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ी। वर्षों से गांव के विकास और स्कूल को संवारने के लिए उन्होंने काम किया। आज भी उनका यह काम निरंतर जारी है। अलग-अलग अभियानों से वनांचल में बसे छोटे से गांव मडियाकट्टा को पूरे जिले और छत्तीसगढ़ में एक अलग नाम दिलाने में उन्होंने कोई कसर नहीं छोड़ी। और इसी के चलते यहां का शिक्षा स्तर भी बेहतर रहता है। वही अलग-अलग अभियानों से जन जागरूकता फैलाने का काम भी राज्यपाल पुरस्कृत प्रधान पाठक दयालु राम पिकेश्वर कर रहे हैं। ह “एक विद्यार्थी एक पौधा अभियान में भी आजादी के अमृत महोत्सव पर यहां चर्चा में रहा। जंगल से घिरे इस स्कूल में 2021 में उन्होंने स्मार्ट क्लास भी प्रारंभ किया। तो उनके स्कूल को 2022 में स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार भी मिल चुका है। शासन के प्रत्येक निर्देशन और योजनाओं का क्रियान्वयन बेहतर तरीके से होता है। बच्चों के साथ-साथ स्कूल में पालकों को भी जोड़ते हैं। स्कूल में कोई भी आयोजन होता है तो खासतौर से महिला अभिभावकों की मौजूदगी यहां सबसे ज्यादा देखने को मिलती है। जो बताती है कि वनांचल क्षेत्र होने के बावजूद शिक्षा के प्रति किस तरह से अभिभावक जागरुक है। गांव को नशा मुक्त बनाने के लिए बच्चों के जरिए पालकों तक शिक्षा पहुंचने का एक विशेष काम भी वे करते हैं।
2017 में अपने विद्यालय को बना चुके बस्ता मुक्त
राज्यपाल पुरस्कृत प्रधान पाठक दयालु राम द्वारा मड़ियाकट्टा मिडिल स्कूल को 2017 में ही बस्ता मुक्त विद्यालय बना चुके हैं। जिसका लोकार्पण तत्कालीन कलेक्टर राजेश सिंह राणा एवं तत्कालीन जी.आर.राना अध्यक्ष अनुसूचित जन आयोग के मुख्य अतिथ्य में संपन्न हुआ था।शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय मड़ियाकट्टा को स्वच्छ विद्यालय का पुरस्कार 2022 में मिल चुका है।
अपनी शैक्षणिक योग्यताओं के बलबूते बच्चों में भी ला रहे निखार
प्रधान पाठक श्री पीकेश्वर की एमए राजनीति विज्ञान , डीएड शैक्षणिक योग्यता है। इसके अलावा कठपुतली प्रशिक्षण (सांस्कृतिक स्रोत प्रशिक्षण केन्द्र नई दिल्ली), फाउण्डेशन कोर्स प्रयास विद्यालय भिलाई, शिक्षकों का विशेष उन्मुखीकरण सेवाकालिन प्रशिक्षण, उच्च प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षण, स्कूल रेडीनेनेश जनशाला प्रशिक्षण,एस. एस. प्रशिक्षण (एस. सी. आर. टी. रायपुर), आवश्यकता आधारित 20 दिवसीय प्रशिक्षण सीखना सिखाना पैकेज प्रशिक्षण, शिक्षक समाख्या प्रशिक्षण, स्वास्थ्य प्रशिक्षण, सामुदायिक सहभागिता प्रशिक्षण,ए.एल.एम. प्रशिक्षण. सी. ए. सी. प्रशिक्षण, एम. जी. एम. एल. प्रशिक्षण प्राप्त किए हैं।