अंधेरे में गिरा था बरगद का विशालकाय पेड़, पैसेंजर लेने के लिए दल्ली से अंतागढ़ जा रही ट्रेन टकराई, यात्रा रद्द, दूसरा ट्रेन बदलकर चला दल्ली राजहरा से
भानुप्रतापपुर ,अंतागढ़ क्षेत्र के यात्रियों को हो रही भारी परेशानी
बालोद/ दल्ली राजहरा। दल्ली राजहरा से सुबह पैसेंजर ट्रेन 3:25 को अंतागढ़ से चलने के लिए खाली जा रही थी जो कि वहां सुबह 4:30 को पहुंच जाती है। लेकिन दल्ली राजहरा से रवानगी के बाद भानुप्रतापपुर पहुंचने से पहले मुल्ले कैंप के सामने रेलवे ट्रैक पर गिरे विशालकाय बरगद से पैसेंजर ट्रेन का इंजन सामने से टकरा गया। जिससे ट्रेन का सामने हिस्सा काफी क्षतिग्रस्त हो गया। तो वहां इस दौरान पायलट पवन टंडन को भी चोट आई है। इस घटना के बाद सुबह अंतागढ़ ताड़ोकी से चलने वाली ट्रेन को रद्द करते हुए, दल्लीराझरा के टाइमिंग के दौरान राजहरा में खड़ी ट्रेन को चलाया गया। यानी भानुप्रतापपुर अंतागढ़ क्षेत्र के लोगों को आज ट्रेन सुविधा नसीब नहीं हुई। वहां के यात्राओं को काफी दिक्कत झेलनी पड़ी। तो बारिश के बीच रेलवे के कर्मचारी और पूरी टीम पैसेंजर ट्रेन जो क्षतिग्रस्त हुई है उसे सुधारने सहित रास्ते से बरगद के पेड़ को हटाने में जुटी हुई है। बरगद के शाखाओं की कटाई जारी है। रेलवे ने ताडोकी से रायपुर डेमो स्पेशल ट्रेन को रद्द कर दिया है।
इसकी सूचना भी जारी की गई है। बताया जाता है कि रात के अंधेरे में लगातार बारिश के बीच बरगद का पेड़ गिर गया था। सुबह अंधेरे में ज्यादा दिखाई नहीं दिया और पैसेंजर ट्रेन दल्ली से निकलकर अपने शुरुआती स्टेशन से यात्रियों को लेने के लिए जा रही थी इस बीच हादसा हुआ।
हमारी अन्य बड़ी खबरें भीदेखिए