A DIGITAL MEDIA

बालोद जिले (छत्तीसगढ़) का विश्वसनीय डिजिटल मीडिया 9755235270/7440235155

Advertisement

कलकसा के कंगलू राम के घर लगी आग, सब कुछ जलकर हुआ खाक , पड़ोसी पर लगाया घटना को अंजाम देने का आरोप

बालोद/मालीघोरी। बालोद थाना क्षेत्र के ग्राम कलकसा, मालीघोरी में कंगलू राम यादव के घर आग लग गई। घटना शुक्रवार को सुबह 9 बजे के बाद की बताई जा रही है। घटना के वक्त कंगलू राम और उनकी पत्नी दोनों खेत गए हुए थे। थोड़ी देर बाद धुआं उठते देख आसपास के लोगों ने उसे जानकारी दी कि तुम्हारे घर आग लग गई है। कंगलू यादव के घर आते तक काफी कुछ जल चुका था। फायर ब्रिगेड को भी सूचना दी गई उसके आते तक ग्रामीणों द्वारा आसपास से पानी जाकर 70 से 80% आग बुझाई जा चुकी थी। लेकिन तब तक बहुत सारे सामान, कपड़े, दस्तावेज नगदी ₹70000 जल चुके थे। यहां तक की सोने चांदी के जेवर भी गल गए थे। संदूक पेटी सब खाक हो गया था। इस घटना पर कंगलू राम यादव ने अपने पड़ोसी राजभान निषाद पर आग लगाए जाने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि जमीनी विवाद के चलते राजभान द्वारा कुछ दिन पहले उनसे झगड़ा किया गया था और घर को आग लगा देने की धमकी दी गई थी। उन्होंने बताया कि जिस मकान में वह रह रहे थे वह राजभान निषाद के पूर्वजों का था लेकिन उसे हमारे पूर्वजों ने खरीद लिया था। तब से हम इस मकान में रह रहे हैं लेकिन राजभान इस बात को नहीं मानता और इस जमीन को लेकर पेशी भी चल रहा था। कंगलू राम यादव ने बताया कि मुझे शंका है कि इस घटना को राजभान निषाद ने ही अंजाम दिया है। क्योंकि मौके पर किसी तरह से शाट सर्किट से आग नहीं लगी है। वही घटनास्थल पर पहुंचे हमारे संवाददाता हरिवंश देशमुख ने बताया कि मकान खपरैल वाला था। पर खपरैल के नीचे पॉलिथीन बिछा हुआ था। आशंका है कि पॉलीथीन में आग लगाई गई है। जिसके बाद पूरा पॉलिथीन धीरे-धीरे जलते हुए आग की लपटे नीचे रखे सामानों पर गिरती रही और पूरा सामान जल गया। पीड़ित ग्रामीण ने बालोद थाने में सूचना दी है। तो वहीं राजस्व विभाग से पटवारी और अन्य अधिकारी निरीक्षण के लिए पहुंचे हैं। कंगलू राम ने बताया कि जो जमीन संबंधी दस्तावेज था, वह भी पूरी तरह जल गए हैं। घटनास्थल पर पड़ोसी के पैर का निशान है। जिसके आधार पर वे उन पर आग लगाने का आरोप लगा रहे हैं।

You cannot copy content of this page