अरजपुरी एवं खैरकट्टा की बालिका क्षेत्रीय स्तरीय कबड्डी खैरागढ़ व राजनांदगांव के लिए चयनित

बालोद (डौंडी लोहारा)। खैरागढ़ में 2 अगस्त को 14 वर्ष बालिका कबड्डी के लिए कु. इन्दू पिता श्री केशवराम एवं कु. हुमेश्वरी पिता श्री पुसुराम दोनो शास. पुर्व. माध्यमिक शाला खैरकट्टा एवं राजनांदगांव मे दिनांक 06 अगस्त 17 वर्ष बालिका कबड्डी के लिए कु. यामिनी पिता रमेश कुमार शास. उ. मा. विद्यालय अरजपुरी का उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर क्षेत्रीय खेल के लिए चयन हुआ है l इस उपलब्धि के लिए लोगों ने उन्हें बधाई थी।

You cannot copy content of this page