विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर ग्राम कुम्हारी में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग सचिव आईएएस राजेश सिंह राणा ने किया वृक्षारोपण, ग्रामीणों से की ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने की अपील

रायपुर। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग सचिव आईएएस राजेश सिंह राणा द्वारा अमृत सरोवर धरसींवा ब्लॉक में पौधरोपण किया गया।

इस कार्यक्रम में ब्लॉक के ग्रामीण और महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के लोग भी सम्मिलित थे।
आपको बता दें, विश्व पर्यावरण दिवस पर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग सचिव श्री राणा द्वारा पौधरोपण किया गया। पर्यावरण दिवस के अवसर पर वहां मौजूद सभी लोगों ने श्री राणा के साथ मिलकर पौधे लगाए और पौधों के संरक्षण और ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने का संकल्प लिया।