नाबालिग गर्लफ्रेंड को ब्लैकमेल और शादी का प्रलोभन देकर करता रहा 1 माह से अनाचार, दो दोस्त रायपुर से गिरफ्तार
परिवार वालों को पता ना चले इसलिए पीड़िता को अपने दोस्त के साथ भेज दिया था रायपुर
बालोद/गुरुर। 24 घण्टे के भीतर गुरूर पुलिस और कंवर चौकी की टीम द्वारा दुष्कर्म के आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। थाना क्षेत्र के एक प्रार्थी (गुमनाम) ने दिनांक 14 मई को रिपोर्ट दर्ज कराया था कि इसकी नाबालिग पुत्री को आरोपी मनोज निषाद द्वारा नाबालिग जानते हुए बहला फुसला कर शादी का प्रलोभन देकर विगत 01 माह से लगातार जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाता रहा, तथा पीड़िता द्वारा उसे मना करने पर उसके फोटो को अपने दोस्तों को दिखा कर बदनाम करने तथा जान से मारने की धमकी देता था। 14 मई को पीड़िता से अनाचार करने के बाद अपने व पीड़िता के परिवार वालों के भय से उसे अपने दोस्त भेष कुमार पटेल को बोलकर उसके आल्टो कार से रायपुर में भेजवा दिया। पीड़िता द्वारा अपने परिवार वालों को पूरी आप बीती बताने के बाद उसकी मां के रिपोर्ट पर उक्त दोनों आरोपियों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया गया। अपराध की कायमी उपरांत पुलिस अधीक्षक एस. आर. भगत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक जोशी, एसडीओपी राजेश बागड़े, के निर्देशन में थाना गुरूर से टीम गठित कर
आरोपीगणों को रायपुर से गिरफ्तार किया गया। दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया । उक्त अपराधिक कृत्य में आरोपियों द्वारा घटना में प्रयुक्त आल्टो कार को भी जप्त किया गया है। उक्त प्रकरण को सुलझाने व आरोपी की गिरफ्तारी एवं विवेचना में निरीक्षक दिनेश कुमार कुर्रे थाना प्रभारी गुरूर, सउनि कुलेश्वर यादव, म.प्र.आर. नर्मदा कोठारी, आरक्षक कोमल साहू, संजय साहू, पिताम्बर निषाद एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारियों की विशेष भूमिका रही।