दल्लीराजहरा में अवैध सट्टा, शराब की गली मोहल्ले मे खुलेआम बिक्री, नशे की गिरफ्त मे युवा पीढ़ी नगर पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन

दल्लीराजहरा। बालोद जिला के लौह नगरी के नाम से पहचान दल्लीराजहरा अब नशा अपराध से लोगो की भविष्य नशे की गिरफ्त में हैं,
हिन्द सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष मंगेश वैध साहू एवं छत्तीसगढ़ मुख़्य सयोजक तरुण नाथ योगी के निर्देश पर,छत्तीसगढ़ संगठन महामंत्री निज़ाम शरीफ़ ने खोला मोर्चा,दल्ली राजहरा मे अवेध शराब, सट्टा, नशा के गोली,गांजा का कारोबार को बंद कराने

नगर पुलिस अधीक्षक को दिया ज्ञापन, दल्ली राजहरा मे इन दिनों नशा का अपराध जोरो पर फल फूल रहा हैं,बस स्टैंड,मछली मार्केट, सब्जी मार्केट, गाडर फुल,सेक्टर एव गांधी चौक और नगर के कई जगह पर यह अपराध चल रहा ,जिसे अभी तक बंद नही कराया गया हे, जब हर गली मोहल्ले एव चौक मे नशा का खुले आम बिक्री हो रही हे,तो नशा के हालात मे अपराध भी बढ़ रही ,आम जनो को शाम होते ही कही भी मार्केट या घूमने जाने मे डर लगे रहता हे।इस तरफ पुलिस प्रशासन से अवैध कारोबार पर लगातार कार्यवाही की मांग की हैं।

You cannot copy content of this page