प्राथमिक शाला पटेली के शिक्षक ने प्राप्त की पीएचडी की उपाधि,, शाला परिवार ने दी बधाई
बालोद। वनांचल विकासखंड डौंडी के संकुल केंद्र पटेली अंतर्गत संचालित शासकीय प्राथमिक शाला पटेली के सहायक शिक्षक डॉ सुरेश कुमार ठावरे जी को अर्थशास्त्र विषय में छत्तीसगढ़ के राज्यपाल के द्वारा शहीद महेंद्र कर्मा बस्तर विश्वविद्यालय जगदलपुर में 5 मार्च मंगलवार को चतुर्थ दीक्षांत समारोह आयोजित कर पीएचडी (डॉक्टर) की उपाधि प्रदान की गई ।
लगातार इनकी मेहनत आज रंग लाई है। इस सफलता पर कार्यरत संस्था प्राथमिक शाला पटेली के बच्चों व शिक्षको ने डॉ ठावरे को सम्मानित किया गया।
इस खुशी के अवसर पर शाला परिवार प्राथमिक शाला पटेली के समस्त बच्चे प्रधान पाठक सन्ध्या कुलदीप, शिक्षक नकुल राम अलेन्द्र, योगेश कुमार चंद्राकर , संकुल प्रभारी जे एल भुआर्य, संकुल समन्वयक
बसंतमणी साहू, सहित संकुल अंतर्गत के शिक्षक झुमुकलाल मसियारे, बी एल निषाद ललित कुमार ठाकुर,लिकेश कुमार कौमार्य बसंत कुमार तारम सोमेश्वर देव् कोर्राम, विजय कुमार साहू, विद्या भुआर्य, यश्वनी सेन, त्रिवेणी चौरका, उषा कांगे, प्रतिमा साहू,मंजू धुर्वे, गोपिका राजपूत, आसिम भूसाखरे एवं बीईओ जे एस भारद्वाज, बी आर सी एस एन शर्मा ने बधाई देते हुए इनके उज्वल भविष्य की कामना किये हैं।