मुख्यमंत्री श्री साय ने जशपुर जिले के विभिन्न गांवों में सोलर हाई मास्ट लाईट कार्य का किया लोकार्पण, क्रेडा विभाग की योजनाओं से जशपुर जिला हो रहा रौशन
रायपुर –प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय श्री विष्णु देव साय जी ने अपने जशपुर जिले के दौरे के दौरान विभिन्न गांवों में सोलर हाई मास्ट लाईट कार्य का लोकार्पण किया इस दौरान बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि सहित ग्रामीण उपस्थित थे।
आपको बता दें के ग्रामीणो की मांग पर क्रेडा विभाग ने जशपुर जिले के ग्राम तामामुंडा एवं तपकारा में लाखों रुपये की लागत से सोलर हाई मास्ट लाईट कार्य प्रारंभ किया था वहीं मुख्यमंत्री के दौरे के पहले क्रेडा विभाग के सीईओ आईएएस राजेश सिंह राणा ने तत्काल क्रेडा विभाग सहित जिला प्रशासन के अधिकारियों को कार्य जल्द पुरा करने के निर्देश दिए थे ताकि उक्त योजना से जशपुर जिला सोलर सिस्टम से रौशन हो सके आज उक्त कार्य का स्वयं मुख्यमंत्री ने लोकार्पण किया है इस दौरान ग्रामीणो ने मुख्यमंत्री सहित क्रेडा विभाग के अधिकारियों को धन्यवाद ज्ञापित किया है।