कोंडागांव के युवक ने परसदा में लगाई फांसी, खप्परवाड़ा मिल में करता था काम
संजय साहू अंडा/बालोद। थाना गुण्डरदेही क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम परसदा खार में डोंगरचिलहाटी थाना आनंदपुर जिला कोंडागांव निवासी घनश्याम नेताम पिता नन्दलाल नेताम उम्र 22 वर्ष ने अपने ही गांव के दोस्त के साथ राईस मिल खप्परवाडा में काम करने आया था। वे अपने गाँव जाऊगां करके अपने मिल मालिक से पैसा मांग कर घर जाऊगा कह कर बोल कर निकला था। 29 फरवरी शाम 6:00 बजे परसदा कोई ग्रामीण जन ने देखा फिर गांव के कोतवाल और गुण्डरदेही थाना में सूचना दिया। थाना प्रभारी गुण्डरदेही वीना यादव के मार्गदर्शन से एस आई ने घटनास्थल में जाकर देखा तो परसदा वासी गजेंद्र साहू के खेत में कसही पेंड पर रस्सी के सहारे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया था। मौके पर गुण्डरदेही पुलिस घटना स्थल में जाकर शव का पंचनामा करके गुण्डरदेही मरचुरी भेजा गया। पोस्टमार्टम करके शव को उसके परिजन को सौंप दिए। आत्महत्या का कारण अभी अज्ञात है।