अर्जुन्दा महाविद्यालय हुआ तीन दिवसीय कार्यशाला

बालोद। शहीद दुर्वासा निषाद शासकीय महाविद्यालय अर्जुन्दा के समाजशास्त्र विभाग द्वारा दिनांक 27,28,29 फरवरी 2024 को तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन “अनुसंधान पद्धति दशा और दिशा ” विषय पर किया गया। जिसमें प्रथम दिवस के प्रथम सत्र में मुख्य वक्ता के रूप में डॉ. सुचित्रा शर्मा आगंतुक प्राध्यापक भारती विश्वविद्यालय दुर्ग से थे।

जिन्होंने अनुसंधान पद्धति के चरणों पर विस्तार से चर्चा की तथा नए ज्ञान की प्राप्ति के लिए प्रश्न पूछने और जिज्ञासु बनने के लिए प्रेरित किया द्वितीय सत्र में डॉ. अमरनाथ शर्मा शासकीय नवीन महाविद्यालय बोरी, दुर्ग द्वारा अनुसंधान पद्धति दशा और दिशा विषय पर प्रकाश डाला गया तथा संबंधित विषय का गहनता से अध्ययन पर जोर दिया द्वितीय दिवस में विभागाध्यक्ष दीपिका कंवर द्वारा अनुसंधान से संबंधित गतिविधियों का आयोजन किया गया और तृतीय दिवस में डॉ. सुचित्रा शर्मा मुख्य वक्ता के रूप में सामाजिक विज्ञान और प्राकृतिक विज्ञान की पद्धतियों में अंतर की चर्चा की, शोध अभिकल्प के बारे में बताए और छात्र छात्राओं को अनुसंधान कार्य करने को प्रेरित किया उक्त कार्यशाला में समाजशास्त्र विभागाध्यक्ष दीपिका कंवर, अतिथि व्याख्याता डॉ. राजकुमारी गजपाल, महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. रश्मि सिंह,प्राध्यापकगण डॉ. समीर दसपुत्रे, डॉ. दीपिका, डॉ. प्रीति ध्रुवे, प्रभा शर्मा, अतिथि व्याख्याता डॉ.प्रभा यादव, मनोज साहू, योगेंद्र बघेल,किरण सिन्हा, श्री धर्मेंद्र साहू, डॉ. कुसुम देवांगन श्री लुकेश चंद्राकर एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

You cannot copy content of this page