November 22, 2024

कोरोना काल में न रूके पढ़ाई, इसलिए इस शिक्षा सारथी ने संभाली 5 महीने से मोहल्ला क्लास की बागडोर, पढ़िये बिसाहू राम साहू की सफलता की कहानी लेखक श्रवण कुमार यादव की कलम से

बेमेतरा/बालोद । आज हम एक ऐसे शिक्षा सारथी की बात कर रहे हैं जो विगत 5 महीने से मोहल्ला क्लास की बागडोर संभाले हैं इतना ही नहीं उनके गांव के स्कूल में एक शिक्षक का निधन हुआ तो वे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो इसलिए दो साल तक निशुल्क भी पढ़ा चुके हैं ये शिक्षा के प्रति दानशीलता की कहानी है शिक्षा सारथी बिसाहू राम साहू की जो खुद बीएससी (गणित) शिक्षित हैं वर्तमान में वे मोहल्ला कक्षा ग्राम अतरगवा, संकुल केंद्र झाल, विकासखंड नवागढ़, जिला बेमेतरा, का जिम्मा उठाये हैं.”परहित सरिस धर्म नहीं” अर्थात परोपकार से बड़ा कोई धर्म नहीं। इस प्रेरक वाक्य को चरितार्थ कर रहे है, आज के हमारे नायक के रूप में चयनित बेमेतरा जिले के शिक्षा सारथी बिसाहू राम साहू। अपने माता-पिता के बताएं “परोपकार सबसे बड़ा धन” के रास्ते पर चलकर निःस्वार्थ भाव से बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए सहभागिता दे रहे है। पढ़ाई तुंहर दुवार पोर्टल पर आज के हमारे नायक बिसाहू राम साहू की प्राथमिक शिक्षा प्राथमिक शाला अतरगवा तथा माध्यमिक एवं हाईस्कूल की पढ़ाई शासकीय हाईस्कूल गाड़ामोर से होने के उपरांत हायर सेकंडरी की पढ़ाई के लिए नगर पालिका उत्तर माध्यमिक शाला मुंगेली में पूर्ण हुआ है। तत्पश्चात शासकीय आईटीआई नवागढ़ से एक वर्षीय आईटीआई प्रशिक्षण (कोपा) किया फिर स्नातक की पढ़ाई शासकिय कोदूराम दलित महाविद्यालय नवागढ़ में पूर्ण किए है।

ऐसे हुई मोहल्ला क्लॉस की शुरूआत

पढ़ई तुंहर दुआर के ब्लॉग लेखक श्रवण कुमार यादव से चर्चा करते हुए शिक्षा सारथी बिसाहू राम साहू ने जानकारी दिया कि वैश्विक महामारी कोविड-19 के कारण शाला बंद होने से बच्चों के माता-पिता चिंतित थे। इसी बीच प्राथमिक शाला अतरगवा के प्रभारी संस्था प्रमुख कुमार वर्मा एवं शिक्षक राजेश कुमार ठाकुर के द्वारा मोहल्ला कक्षा संचालित करने का प्रस्ताव दिया गया। उनके प्रेरणा से 10 अगस्त 2020 से मोहल्ला क्लास शुरू किया। मोहल्ला क्लास में लगभग 30 बच्चों को तीन पालियों में कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए अध्यापन का कार्य कराया जा रहा है। इस मोहल्ला हेतु आवश्यक संसाधन शिक्षकों से सहयोग प्राप्त हुआ। समय समय पर शिक्षक कुमार वर्मा एवं राजेश कुमार ठाकुर का पर्याप्त सहयोग व मार्गदर्शन भी मिलता रहा है।

गणित शिक्षण को ऐसे बनाया रूचिकर

शिक्षा सारथी बिसाहू के द्वारा गणित के प्रति बच्चों सहज बनाने के लिए खेल खेल में गतिविधि करते हुए नवाचार के माध्यम से बच्चों को गणित के सवालों को हल कराया, जिसमें बच्चों की विशेष रुचि जागृत हुआ है। गणित-विज्ञान विषय पर बच्चों को मजेदार तरीके से प्रैक्टिकली आगे बढ़ाना ही उनका उद्देश्य हैं।

नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा हेतु विशेष कक्षा

शासकीय प्राथमिक शाला अतरगवा के प्रभारी संस्था प्रमुख कुमार वर्मा ने बताया कि शिक्षा सारथी बिसाहू राम साहू द्वारा विगत दो सत्रों से नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा हेतु विशेष कक्षाएं संचालित किया जा चुका है। सत्र 2018-19 में आयोजित प्रवेश परीक्षा के माध्यम से एक बच्चे का चयन नवोदय विद्यालय में हो चुका है।

प्राथमिक शाला में शिक्षकों की कमी होने पर स्वयंसेवी शिक्षक के रूप में दे चुके है सहभागिता

शिक्षा सारथी बिसाहू राम साहू ने आगे बताया कि शासकीय प्राथमिक शाला अतरगवा के एक शिक्षक की दुर्घटना में आकस्मिक निधन की वजह स्कूल में जब शिक्षक की कमी हुआ, तब वे स्वयंसेवी शिक्षक के रूप में अध्यापन कार्य हेतु दो वर्ष तक सहभागिता दे चुके है।

बोर्ड परीक्षा की तैयारी हेतु सहयोग

भविष्य में शिक्षक बनकर बच्चों को शिक्षा देने की चाहत रखने वाले बिसाहू राम साहू प्रारंभ से मेधावी छात्र के रूप में बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर चुके है। गणित व विज्ञान विषय में विशेष रूचि होने की वजह से आसपास के गांवों के बच्चों को बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी हेतु सहयोग देते है।

लोक सेवा केन्द्र (CSC) के माध्यम से रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण हेतु पहल

आईटीआई (कोपा) प्रशिक्षित बिसाहू अपने ग्राम में लोक सेवा केंद्र (CSC) का संचालन भी कर रहे हैं। इस केंद्र के माध्यम से आसपास के बच्चों को रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण गतिविधियों को संचालित करने की योजना भी कर रहे है। लोक सेवा केंद्र (CSC) के माध्यम से संचालित “प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान” के माध्यम से बच्चों को कम्प्यूटर की बेसिक प्रशिक्षण सहित अन्य तकनीकी जानकारी देने की योजना प्रस्तावित है, जिससे छोटे बच्चे आगे चलकर डिजिटल भारत में देश के प्रति अपना बहुमूल्य योगदान दे सकें।

You cannot copy content of this page