चिलमगोटा में पंडित नंदकिशोर तिवारी द्वारा श्रीमद् देवी भागवत ज्ञान यज्ञ जारी
डौंडीलोहारा ।ब्लाक के ग्राम चिलमगोटा में 9 दिवसीय श्रीमद् देवी भागवत यज्ञ का आयोजन चल रहा है जिसमें समस्त ग्रामवासी के तत्वधान में आयोजित किया गया है
जिसमें पंडित नंदकिशोर तिवारी ग्राम कोलियारा वाले के मुख से श्रीमद् देवी भागवत नवान्ह यज्ञ का विवरण किया जा रहा है जो कि दिन 13 मार्च दिन सोमवार से आगामी 21 मार्च दिन मंगलवार तक चलेगा चिलमगोटा में श्रीमद् देवी भागवत सुनने के लिए आसपास गांव के श्रद्धालु सुनने के लिए आते हैं जिसमें 250 से 300 श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रहती है समस्त ग्रामवासी के लोग रोज भोजन प्रसादी का वितरण किया जा रहा है एवं 19 मार्च को राजबली कथा सुकन्या कथा का विवरण किया गया एवं रोज श्रीमद् देवी भागवत यज्ञ कथा प्रवाह समय सुबह 10:00 बजे से 1:00 बजे एवं 2:00 बजे से संध्या 5:00 बजे तक चलता है एवं समस्त ग्रामवासी द्वारा मां शीतला मंदिर प्रांगण मैं कथा का आयोजन किया गया है।