ठेठवार समाज गुंडरदेही राज का महासभा आज परसवानी में
बालोद/ गुंडरदेही। ठेठवार यदु समाज गुंडरदेही राज का एक दिवसीय राज महासभा 19 मार्च रविवार को ग्राम परसवानी, अर्जुंदा में आयोजित है। समाज के अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार यादव और महासचिव घनश्याम यदु ने अपील की है कि उक्त महासभा में प्रत्येक घर से 1 सदस्य की उपस्थिति अनिवार्य है। इस महासभा में शराब पीकर आना सामाजिक दंडनीय रहेगा।