अर्जुंदा महाविद्यालय में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

अर्जुंदा। शहीद दुर्वासा निषाद शासकीय महाविद्यालय अर्जुंदा बालोद में समाजशास्त्र विभाग एवं गृह विज्ञान के संयुक्त तत्वावधान में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है जिसका विषय है महिला सशक्तिकरण: आत्मनिर्भरता की पहल । कार्यशाला के द्वितीय दिवस की मुख्य वक्ता विश्वनाथ यादव तामस्कर स्वशासी महाविद्यालय दुर्ग की समाजशास्त्र विभाग की सहायक प्राध्यापक डॉ. सुचित्रा शर्मा रही तथा अर्जुंदा महाविद्यालय के छात्र एवं छात्राएं उपस्थित हुए। डॉ. सुचित्रा शर्मा ने लिंग एवं लैंगिक संवेदनशीलता विषय पर अपना व्याख्यान दिया कि महिला एवं पुरुष एक दूसरे के पूरक है उन्हें एक दूसरे के प्रति संवेदनशील होना आवश्यक है । छात्र छात्राओं को महिला सशक्तिकरण विषय पर सारगर्भित जानकारी दी कि कैसे इसकी शुरुआत घर से ही की जाए बालिका के साथ साथ बालकों को भी जागरूक करना आवश्यक है । इस कार्यक्रम में समाजशास्त्र विभाग द्वारा समूह चर्चा का भी आयोजन किया गया जिसमें महिला सशक्तिकरण के विभिन्न विषयों जैसे शिक्षा, डिजिटलीकरण के प्रति महिलाओं की सोच ,महिलाओं में निर्णय लेने की क्षमता, स्वयं के अस्तित्व के प्रति महिलाओं का नजरिया पर चर्चा की गई जिसमें छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। प्रतिभागी छात्र छात्राओं को विभाग द्वारा प्रमाण पत्र एवं पुरुस्कार भी वितरित किया गया। इस कार्यक्रम में प्रभारी प्राचार्य घनश्याम पाठक , सहायक प्राध्यापक रश्मि सिंह, डॉ. दीपिका, डॉ. प्रीति ध्रुव, प्रभा शर्मा, अतिथि व्याख्याता डॉ. राजकुमारी गजपाल , डॉ. प्रभा यादव, गायत्री साहू , प्रीति आदि प्राध्यापक गण उपस्थित थे ।कार्यक्रम का संचालन दीपिका कंवर ने किया।

You cannot copy content of this page