शरारती तत्वों की निगरानी के लिए लगाया गया था सशिमं में एक माह पहले कैमरा, चोरों ने दो कैमरे किए पार

बालोद । बालोद थाना क्षेत्र के ग्राम जगन्नाथपुर में संचालित सरस्वती शिशु मंदिर से अज्ञात चोरों ने बीती रात को दो कैमरा चुरा लिया। चोरी और असामाजिक तत्वों की निगरानी के लिए स्कूल समिति द्वारा यहां पर कैमरे लगाए गए थे। लेकिन उन्हीं कैमरे को चोरों ने निशाना बना लिया और उसे उखाड़ कर ले गए। हालांकि डीवीआर वे नहीं चुरा पाए और यह घटना रिकार्ड में कैद हो गई है। लेकिन रात का दृश्य होने के कारण चेहरा पहचान नहीं आ पा रहा है। वही चोरों ने चालाकी दिखाते हुए चेहरे को गमछा से छिपाते हुए चोरी करने गए थे। रात 11 बजे के बाद चोरी की गई है। फुटेज देखने से मालूम हुआ कि कुल 4 लोग आए थे। जिसमें 2 लोग बाउंड्री वॉल के पास टॉर्च दिखाते हुए खड़े हुए थे। वही दो लोग चोरी करने अंदर घुसे थे। चोर सांकरा ज के बाउंड्री वॉल की ओर से आए हुए थे। स्कूल के प्राचार्य ताराचंद साहू ने थाने में मामले की लिखित शिकायत की है। सिद्धिविनायक शिक्षण समिति द्वारा संचालित उक्त सरस्वती शिशु मंदिर पूर्व माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य ताराचंद साहू ने बताया कि 1 माह पहले ही यहां 4 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे। जिसमें से 2 की चोरी 8 जनवरी की रात को हुई है। उक्त रात्रि को गांव में मेला और रात में नाच का कार्यक्रम चल रहा था। इसी बीच अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी की गई है। असामाजिक तत्वों के बढ़ते उत्पात को रोकने के लिए ही यहां कैमरा लगाया गया था। ताकि निगरानी किया जा सके। लेकिन चोरों के हौसले इतने बुलंद है कि वे बाहर लगे कैमरा ही उखाड़ ले गए।

You cannot copy content of this page