वेतन विसंगति को लेकर फिर लामबंद हो रहे सहायक शिक्षक

बालोद। 7 जनवरी 2023, दिन शनिवार को जिलाध्यक्ष देवेन्द्र हरमुख की अगुवाई में छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन बालोद की जिला स्तरीय बैठक रखी गई, जिसमें बालोद जिले के सभी ब्लाकों के पदाधिकारी गण उपस्थित थे। विदित हो कि 04 जनवरी 2023 को प्रदेश के हजारों सहायक शिक्षकों ने राजधानी रायपुर में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन व विधानसभा घेराव का सफलतापूर्वक आंदोलन किया था। तथा आगामी समय में अपने आंदोलन को और भी उग्र रूप देने के लिए अनिश्चितकालीन हड़ताल करने की घोषणा भी की गई है। इसी तारतम्य में कल जिले के सभी ब्लाकों से पदाधिकारी गण झलमला गंगा मैया प्रांगण में उपस्थित होकर आगामी आंदोलन की रुपरेखा तैयार की गई। जिसमें सभी पदाधिकारियों ने एक राय से यह निर्णय लिया कि जब तक हमारी मुख्य मांग वेतन विसंगति दूर नहीं की जाती,तब तक आगामी समय में राजधानी रायपुर में उग्र आंदोलन किया जाएगा। जिसमें जिले के समस्त सहायक शिक्षकों के साथ साथ प्रधानपाठकों ने भी आंदोलन में शामिल होने के संकेत दिए हैं।
विदित हो कि 109000 सहायक शिक्षक पिछले कई सालों से वेतन विसंगति का दंश झेल रहे हैं इस पर सर्वप्रथम वर्तमान मुख्यमंत्री जी ने ही चुनाव पूर्व घोषणा किया था कि संविलियन में वर्ग 01-02 को लाभ तथा वर्ग 03 के साथ धोखा हुआ है और हमारी सरकार आते ही वेतन विसंगति को दूर कर दिया जाएगा। सरकार बनने के बाद कई बार धरना प्रदर्शन के माध्यम से सहायक शिक्षकों ने अपनी वेतन विसंगति को दूर करने हेतू सरकार का ध्यान खिंचवाया। पिछले वर्ष सितंबर माह में सहायक शिक्षको की वेतन विसंगति दूर कराने हेतू एक कमेटी बनाया गया था,जिसको वेतन विसंगति पर अपनी रिपोर्ट तीन महीने में सौंपनी थी परन्तु आज पर्यंत तक न ही कमेटी का रिपोर्ट आया और न ही सरकार ने इस ओर ध्यान दिया। इस कारण प्रांतीय निर्देशानुसार बालोद जिला सहायक शिक्षक फेडरेशन ने वेतन विसंगति दूर कराने हेतु मुख्य मंत्री के नाम सभी विधायकों से समर्थन हासिल किया। तथा वेतन विसंगति पर सरकार का ध्यान खिंचवाने के लिए 04 जनवरी को ऐतिहासिक आंदोलन व विधानसभा घेराव राजधानी रायपुर में किया। बार बार उपेक्षा से आहत होकर सहायक शिक्षक हर बार शासन तक अपनी बात पहुंचाने में सफल भी होते हैं लेकिन हर बार शासन कुछ न कुछ बहाना बनाकर इनके वेतन विसंगति को दूर करने के बजाय टालती रही है लेकिन इस बार सहायक शिक्षक अगल ही मूड में नजर आ रहे हैं और सभी सहायक शिक्षकों ने इस बार वेतन विसंगति दूर करने के लिए कमर कस ली है।आज के जिला स्तरीय बैठक में जिला अध्यक्ष देवेंद्र हरमुख, जिला उपाध्यक्ष एलेन्द यादव, जिला सचिव अश्वनी सिन्हा, जिला कोषाध्यक्ष दयाराम चुरेंद्र,शिव कुमार चौरके,लोकेन्द यादव, बालोद ब्लाक अध्यक्ष खिलानंद साहू, डौंडीलोहारा ब्लाक अध्यक्ष अनिल दिल्ली वार,डौडी ब्लाक अध्यक्ष प्रहलाद कौसमार्य,गुंडरदेही ब्लाक अध्यक्ष छबिलाल साहू, गुरुर ब्लाक अध्यक्ष धनेश यादव, हेमंत देशमुख,दुलार सिंह कौशिक, संदीप दुबे, शैलेन्द्र ठाकुर, कुलेश्वर साहू, पूनम चंद्राकर,खेमंत साहू जिला प्रवक्ता शशि अग्रवार, अरविंद गंजीर, सतीश तारम,उमेश कुमार साहू,मोहन सिन्हा के साथ साथ सहायक शिक्षक फेडरेशन के अन्य सदस्य गण भी उपस्थित थे।

You cannot copy content of this page