November 22, 2024

1 दिसम्बर को तीन सूत्रीय मांगों के समर्थन में धरना देंगे गुण्डरदेही के ग्राम रोजगार सहायक, देखिये क्या है इनकी मांगे

गुंडरदेही/बालोद।
गुण्डरदेही रोजगार सहायक संघ की वर्चुल ऑनलाइन बैठक में हुई है। जिसमें निर्णय लिया गया कि छग ग्राम रोज़गार सहायक संघ के प्रांतीय आह्वान पर गुण्डरदेही ब्लॉक के रोजगार सहायक भी 1 दिसम्बर को अपनी पूर्व निर्धारित मांगो को लेकर मुख्यमंत्री , पंचायत मंत्री एवं विधानसभा अध्यक्ष के नाम अनुविभगीय अधिकारी (राजस्व) को ज्ञापन देंगे। इस दिन धरना देकर आवाज उठाएंगे।

ये हैं मांगे
वेतनमान निर्धारण,नियमितीकरण,नगरीय निकाय में सम्मलित होने वाले ग्राम पंचायत के रोजगार सहायकों के उस निकाय में समायोजन,.ग्राम पंचायत सचिव पद पर सीधी भर्ती एवं रोज़गार सहायकों को सहायक सचिव बनाया जाए।

इन मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन करते हुए रैली निकालकर अनुविभागीय अधिकारी के माध्यम से ज्ञापन देंगे। पूर्व में प्रांतीय संघ के संवाद पत्राचार कार्यक्रम के अंर्तगत छग के समस्त विधायको,सांसद सदस्यों एवं त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों को भी ज्ञापन सौप कर समर्थन की अपील कर चुके हैं।
रोजगार सहायकों के वेतनमान निर्धारण नियमितीकरण की बात सरकार के घोषणा पत्र में भी सम्मिलित होने के कारण रोजगार सहायकों को वर्तमान सरकार से बहुत उम्मीद है। बैठक में ब्लॉक अध्यक्ष भीखम साहू ,उपाध्यक्ष सगाबति सहारे, सचिव गिरधर देवांगन, तुलसी सिन्हा, सुनील साहू, तारा दिल्लीवार, ऋषि साहू सहित संघ के प्रमुख पदाधिकारी व रोजगार सहायक साथी उपस्थित रहे।

You cannot copy content of this page