बालोद। समता साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ राज्य इकाई द्वारा भारतीय संविधान दिवस के अवसर पर रायपुर में प्रादेशिक सम्यक प्रबोधन सम्मेलन संपन्न हुआ । जिसमें शिक्षा साहित्य तथा संस्कृति में उत्कृष्ट योगदान के लिए तथा शिक्षा द्वारा सामाजिक उत्थान एवं राष्ट्र में सद्भावना संबंधों के निरंतर मजबूती के लिए शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पदस्थ व्याख्याता तामसिंह पारकर भौतिक शास्त्र को डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन शिक्षक स्वाभिमान अवार्ड 2022 की मानद उपाधि के सर्वोच्च अलंकरण प्रदान कर सम्मानित किया गया। उपरोक्त सम्मान पदमा देवी मनोहर समाजसेवी तथा अनुसूचित जनजाति आयोग के उपाध्यक्ष , सुशीला देवी बाल्मीकि संरक्षक समता साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ तथा प्रांत अध्यक्ष जीआर बंजारे के कर कमलों से प्राप्त किया। टी एस पारकर की इस शानदार उपलब्धि पर विकास खंड शिक्षा अधिकारी जेएल भारद्वाज ,प्राचार्य तृनाभ मिश्रा, शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष अनिल सुथार, ग्राम सरपंच शिवराम सिंदरामे ,नितिन जैन जनपद सदस्य संजय बैस, व्यायाम शिक्षक लक्ष्मण गुरुग , निषाद समाज दल्ली राजहरा हस्ताक्षर साहित्य समिति दल्ली राजहरा तथा समस्त शाला स्टाफ शिक्षक साथियों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी।