16 जून से खुल रहें हैं सरकारी स्कूल, मुख्यमंत्री करेंगे संबोधित, टीवी और प्रोजेक्टर पर देखेंगे बच्चे

बालोद/ डौंडी। बालोद जिला सहित छत्तीसगढ़ में नया शिक्षा सत्र 16 जून से शुरू हो रहा है। सरकारी स्कूल 16 जून से खुल जाएंगे। तो वही शाला प्रवेश उत्सव में मुख्यमंत्री बच्चों को एक कार्यक्रम के जरिए संबोधित करेंगे। जिसका प्रसारण टीवी और प्रोजेक्टर पर होगा। शिक्षा विभाग के अफसरों द्वारा तैयारी के लिए बैठक ले ली गई है।
जिला स्तरीय शाला प्रवेशोत्सव का आयोजन 16 जूून को
उक्त आयोजन 16 जून 2022 को स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल आमापारा बालोद में दोपहर 01 बजे से किया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव व गुण्डरदेही विधायक श्री कुंवर सिंह निषाद होंगे। कार्यक्रम में नवप्रवेशी विद्यार्थियों को निःशुल्क पाठ्यपुस्तक, निःशुल्क गणवेश देकर सम्मानित किया जाएगा। जिला मिशन समन्वयक श्री अनुराग त्रिवेदी ने बताया कि शाला प्रवेशोत्सव का शुभारंभ मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा राज्य स्तर पर किया जाएगा। जिसका वेबीनार के माध्यम से सीधा प्रसारण किया जाएगा।
इस क्रम में वनांचल विकासखण्ड डौंडी के शैक्षिक संकुल स्त्रोत केंद्र पटेली में मंगलवार को संकुल अंतर्गत समस्त प्राथमिक/माध्यमिक/हायर सेकंडरी विद्यालय के प्रधान पाठक एवम शिक्षकों की आवश्यक एवम तात्कालिक बैठक आयोजित कर राज्य शासन के निर्देश का पालन करने निर्देशित किया गया। संकुल प्रभारी सह प्राचार्य जे एल भुआर्य एवम संकुल समन्वयक बी एम साहू ने बताया कि- चूंकि शिक्षा सत्र 2022-23 आगामी 16 जून 2022 से आरम्भ हो रही है। अतः बच्चो को स्कूल आने गाँव मोहल्लों में मुनादी करावें एवम प्रवेशउत्सव के लिए जारी शासन के गाइडलाइंस एवम समय सारणी अनुसार कार्यक्रम आयोजित किया जावे। इस कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों गणमान्य नागरिकों पालको को आमंत्रित कर उनके हाँथो बच्चों को पाठपुस्तक गणवेश वितरण एवम मुह मीठा करावें।
लक्ष्य अनुरूप कक्षा 1ली, 6वी, 9वी के शत प्रतिशत बच्चों को विद्यालय में प्रवेश दें।
इस अवसर पर टीवी /प्रोजेक्टर के माध्यम से सभी बच्चे एवम शिक्षक समुदाय मुख्यमंत्री को जरूर सुनें। 6से 14 आयु के कोई भी बालक/बालिका शाला त्यागी/अप्रवेशी/अनियमित न हो।सभी शिक्षक एवम बच्चे समय सारणी का कड़ाई से पालन करें।पाठ्ययोजना एवम दैनन्दिनी लेखन करते हुए सहायक शिक्षण सामग्री से अपने शिक्षण कार्य को प्रभावी बनाए। विद्यालय में साफ सफाई ,साफ पानी ,मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दें। सत्र भर के लिए जारी शैक्षिक कैलेण्डर एवम गुणवत्ता सुधार के क्षेत्र में स्पष्ठ कार्ययोजना बनाकर कार्य करें।

बैठक में प्रधान पाठक बी एल निषाद, जे एल मसियारे, बी एल साहू, त्रिवेणी चौरका,विजय कुमार साहू ,सन्ध्या कुलदीप, यश्वनी सेन,मंजू धुर्वे सहित 38 शिक्षक भृत्य गायत्री यादव संगीता साहू का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ।