Sat. Sep 21st, 2024

EXCLUSIVE- 15 साल की लड़की को शादी का प्रलोभन देकर भगाया, फिर शादी कर वीडियो बनाकर कर दिया वायरल, लड़की के नाना ने किया विरोध तो आरोपी के बड़े भाई ने दी टंगिया से मारने की धमकी, गुरुर पुलिस ने दोनों भाइयों को भेजा जेल

बालोद/ गुरूर। गुरूर थाना क्षेत्र के ग्राम बोरतरा में अपहरण व धमकी का एक बड़ा मामला सामने आया है। जिसमें गुरुर पुलिस ने दो सगे भाई मुख्य आरोपी जितेंद्र जोशी व बड़े भाई राजकुमार जोशी को धारा 363, 366 सहित अन्य आरोप में गिरफ्तार कर रिमांड पर जेल भेजा है। दरअसल में मामला 15 साल की एक नाबालिग लड़की के अपहरण का है। गांव के ही एक लड़की को मुख्य आरोपी जितेंद्र जोशी शादी का प्रलोभन देकर अपने साथ भगा ले गया था। जिसे वह मरोदा भिलाई में रखा रहा। वहां उसने नियम कानून को ताक पर रखकर नाबालिक से शादी कर ली और बकायदा इस दौरान वीडियो शूटिंग भी करवा दी। फिर नाबालिक दुल्हन को लेकर वह गांव आ गया और अपने घर में रखने लगा। इस बीच बकायदा आरोपी ने अपनी शादी की वीडियो गांव के व्हाट्सएप ग्रुप में डाल दी। जो वीडियो लड़की के नाना तक भी पहुंची।

नाना ने जब वीडियो व फोटो देखी तो वे अपनी पोती को ढूंढते हुए उनके घर पहुंचे और इसका विरोध करने लगे कि आपने गलत किया है। हमारी पोती वापस कर दो। यह शादी गैरकानूनी है। तब मुख्य आरोपी के बड़े भाई राजकुमार जोशी लड़की के नाना को ही धमकाने लगा कि दुल्हन तो वापस नहीं होगी। अब यह हमारे घर की बहू है। अगर इसे जबरदस्ती ले गए तो टंगिया से मार देंगे, गाड़ी चढ़ा देंगे। दहशत में आकर फिर लड़की के परिजनों ने गुरुर थाने में शिकायत की। प्रभारी टीआई खगेंद्र पठारे के नेतृत्व में मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल मुख्य आरोपी जितेंद्र जोशी को धारा 366, 363 व सहयोगी आरोपी बड़े भाई राजकुमार जोशी को धमकाने से संबंधित धाराओं के तहत गिरफ्तार कर रिमांड पर जेल भेजा गया।

By dailybalodnewseditor

2007 से पत्रकारिता में कार्यरत,,,,,कुछ नया करने का जुनून, कॉपी पेस्ट से दूर,,,

Related Post

You cannot copy content of this page