चिंता नही-तांदुला से नही पर जिले के इन जलाशयों से मिलेगा किसानों को रबी सीजन में खेती के लिए पानी

बालोद । जल संसाधन विभाग द्वारा मध्यम एवं लघु जलाशयों से रबी सिंचाई हेतु रकबा प्रस्तावित की गई है। जल संसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता एसके टीकम ने बताया कि मध्यम सिंचाई योजना क्रमशः गोंदली जलाशय, खरखरा जलाशय, मटियामोती जलाशय एवं दस लघु जलाशयों से रबी सिंचाई हेतु 58 ग्रामों के कुल 02 हजार 815 हेक्टेयर रकबा प्रस्तावित की गई है। उन्होंने बताया कि खरखरा जलाशय से 21 ग्रामों के 960 हेक्टेयर रकबा रबी सिंचाई हेतु प्रस्तावित है। इसी प्रकार मटियामोती जलाशय से 11 ग्रामों के 560 हेक्टेयर, गोंदली जलाशय से 16 ग्रामों के 1000 हेक्टेयर तथा दस लघु जलाशयों से 10 ग्रामों के 295 हेक्टेयर रकबा रबी सिंचाई हेतु प्रस्तावित है। उन्होंने बताया कि तांदुला जलाशय के मुख्य नहर में आर.डी. 6800 मी. पर व्ही.आर.बी. निर्माण एवं आर.डी. 7500 मी. पर एक्वाडक्ट का मरम्मत किए जाने हेतु एजेंसी निर्धारण प्रक्रियाधीन है, अतः तांदुला जलाशय से रबी सिंचाई प्रस्तावित नहीं की गई है।

कार्यपालन अभियंता ने बताया कि खरखरा जलाशय से डौण्डीलोहारा विकासखण्ड के ग्राम कोटेरा, धनगॉव, अण्डी, संबलपुर, भेड़ी, बड़गॉव, चिल्हटी, देवरी, रेगनी, रेंघई, कलकसा, खैराडीह, सोरली, कापसी, अछोली, धुमादाह, संजारी, रानाखुज्जी, भरनाभाट और आलीवारा का रकबा रबी सिंचाई हेतु प्रस्तावित है। गोंदली जलाशय से बालोद विकासखण्ड के ग्राम खैरतराई, पाररास, बालोद, खरथुली, अमलीडीह, खेरथाडीह, रानीतराई, तरौद, मनौद, जुंगेरा, कोहंगाटोला, ओरमा, बघमरा, घुमका, रेवती नवागॉव, मेंड़की का रकबा रबी सिंचाई हेतु प्रस्तावित है। मटियामोती जलाशय से डौण्डीलोहारा विकासखण्ड के ग्राम मनकी, गणेश खपरी, कुआंगॉव, साल्हे, राघोनवागॉव, खामतराई, मुजगहन और गिधवा का रकबा रबी सिंचाई हेतु प्रस्तावित है। उन्होंने बताया कि लघु जलाशयों से गुरूर विकासखण्ड के ग्राम नारागॉव और ग्राम कांडे, डौण्डी विकासखण्ड के ग्राम चिखली, नर्रालगुड़ा और मरकाटोला, डौण्डीलोहारा विकासखण्ड के ग्राम धनगॉव, बगईकोना, करचूटोला और ग्राम कर्रेगॉव का रकबा रबी सिंचाई हेतु प्रस्तावित है।

You cannot copy content of this page