क्या आप जानते हैं,,,?पेंशन के मामले में छग की एसबीआई आज भी मप्र पर है निर्भर, 20 साल बाद भी क्षेत्रीय कार्यालय नहीं खुल पाया, परेशान है राज्य भर के पेंशन पात्र
बालोद/रायपुर। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का क्षेत्रीय कार्यालय पेंशन संबंधी अब तक रायपुर में नहीं खुल पाया है जबकि इसे छत्तीसगढ़ निर्माण के बाद से ही खुल जाना था। आज भी यह कार्यालय मध्य प्रदेश यानी भोपाल से संचालित हो रहा है। जिसके चलते पूरे राज्य भर के पेंशनरों व रिटायरमेंट के बाद पेंशन प्राप्त करने के लिए लोगों को भटकना पड़ रहा है। यह समस्या पूरे छत्तीसगढ़ वासियों की है। जो पेंशन के लिए आवेदन करते हैं या पेंशन से संबंधित जिनकी प्रक्रिया शुरू होती है। ऐसे लोगों को पेंशन तभी मिल पाता है जब पूरे डॉक्यूमेंट भोपाल कार्यालय तक पहुंचते हैं ।इससे पेंशन मिलने में भी देरी होती है तो लोगों को भी परेशानी झेलनी पड़ती है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया क्षेत्रीय कार्यालय ना खुल पाने के चलते कई तरह की दिक्कतों का सामना भी करना पड़ रहा है। इस संबंध में कई बार छत्तीसगढ़ अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन व बालोद के नागरिकों ने भी बैंक प्रबंधन से मांग की थी लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया गया तो वही कलेक्टर व छत्तीसगढ़ शासन वित्त विभाग के सचिव को पत्र भेजकर अवगत कराया गया था।
पूर्व में इस मामले को संज्ञान में लाने वाले छत्तीसगढ़ अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन संयोजक मधुकांत यदु, मोतीलाल चंद्राकर पवन यादव रूपनारायण देशमुख नंदकिशोर यादव सुदीप साहू रामशरण देशमुख, मन्थिर भंडारी, जय राम निर्मलकर, भुवन साहू, नरेश गौतम, दिनेश, चेतन यादव, चंदन, एसआर ठाकुर ने बताया कि 7 जुलाई 2020 को कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया था लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई है। संयुक्त कलेक्टर द्वारा उनके आवेदन पर शासन के वित्त विभाग के सचिव को एक पत्र जारी करके इस ओर ध्यान आकर्षित कराया गया था। जिसमें कहा गया था कि अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन द्वारा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का क्षेत्रीय कार्यालय खोलने की मांग की गई है। मुख्यमंत्री को भी इस संबंध में ज्ञापन भेजा गया है। आगे की कार्यवाही करने के संबंध में पत्र भेजकर संयुक्त कलेक्टर ने निवेदन किया था लेकिन इसके बाद भी अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। जिसका खामियाजा पूरे जिले ही नहीं बल्कि छत्तीसगढ़ के पेंशन भोगियों व पेंशन प्राप्त करने की तैयारी में आने वाले लोगों को भुगतना पड़ रहा है।