पत्रकार पर हमले के विरोध में ‘आप’ ने की आंदोलन की घोषणा, आंदोलन प्रभारी बोले प्रदेश में पुलिस के सामने हो रही है लोक तंत्र की हत्या
बालोद। कांकेर में पत्रकार पर हमले की घटना पर आंदोलन प्रभारी जिला बालोद आम आदमी पार्टी जिला बालोद छत्तीसगढ़ ने कहा है कि कार्रवाई नही हुई तो आप इस पर आंदोलन करेगी। लोक तंत्र की इस हत्या से दिल दहल गया है। जब सरे बाजार एक लोकतंत्र के सिपाही की पिटाई कुछ मुट्ठीभर गुंडे करते नजर आए और मंजर इतना भयावह कि पुलिस भी थर थर कांपे , इतना हालात खराब हो गया कि थाने में बंदूक लहरा गाली गलौज , भ्रष्टाचार से लड़ने वालों के खिलाफ ही मामला दर्ज किया गया है। आप नेता दीपक आरदे ने कहा हम गुंडागर्दी का विरोध करते है। किसी भी गुंडाराज को मुह तोड़ जवाब दिया जाएगा। हम आंदोलन की घोषणा करते है कि थाना प्रभारी का डिमोशन और निलंबन हो। जिसके सामने इस लोक तंत्र की हत्या होती रही, उसे इस पद पर बने रहने का कोई अधिकार नही है।
आप का आंदोलन जारी रहेगा
जिम्मेदार पुलिस अधिकारियों पर उच्च स्तरीय जांच कर इस कर्तव्यहीनता पर दंडात्मक कार्यवाही की मांग आप के नेताओं ने की है। नेताओं ने कहा है भ्रष्टाचार से लड़ने वालों की सुरक्षा सरकार सुनिश्चि करे अन्यथा उग्र आंदोलन होगा।
दल्लीराजहरा में भी इस तरह की घटना हो चुकी है। नगर पालिका उपाध्यक्ष पर भी कई हमले हुए लेकिन प्रशासन कोई ध्यान नही दे रहा है। इस घटना पर ठोस कदम न उठाया गया तो जल्द सड़क पर उतरेंगे। प्रदेश के सभी जिला केंद्रों पर इस घटना को लेकर आज से लगातार प्रदर्शन होता रहेगा।