November 21, 2024

अच्छी खबर- 5 तारीख के बाद करवाए हैं टेस्ट तो कोरोना जांच की रिपोर्ट पोर्टल में देख सकेंगे, बुरी खबर- आज मिलें 75 मरीज, अब तक 11 मौतें

बालोद। अब कोरोना जांच कराने के बाद अपनी रिपोर्ट एक क्लिक पर मिल जाएगी। स्वास्थ्य विभाग के पोर्टल सीजीहेल्थ.एनआईसी.इन पोर्टल पर जाकर प्रदेश का कोई भी व्यक्ति जिसने इस माह की 05 तारीख के बाद कोरोना टेस्ट कराया हो वह अपनी रिपोर्ट देख सकता है और उसका प्रिंट भी ले सकता है। सीजीहेल्थ.एनआईसी.इन पोर्टल को खोलकर उसके दांए तरफ उपर की ओर ’चेक योर कोविड टेस्ट रिजल्ट’ लिखा आएगा। उसमें क्लिक करने पर उस व्यक्ति का मोबाइल नंबर पूछा जाएगा जो उसने कोरोना जांच कराते समय दिया हो। मोबाइल नंबर डालने के बाद उस नंबर पर ओ टी पी आएगा ,जिसे पोर्टल में डालने पर आपकी कोविड रिपोर्ट दिखेगी। व्यू योर रिपोर्ट में क्लिक करने पर पूरी रिपोर्ट आ जाएगी जिसे सेव कर के प्रिंट लिया जा सकता है।
आज मिलें 75 मरीज, अब तक 11 मौत
28 सितंबर की रात तक जारी मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक बालोद जिले में आज 75 मरीज मिले हैं। जिसमें बालोद में 13, डौंडी में 38, डौंडीलोहारा में 5, गुरूर में 16, गुंडरदेही में 10 मरीज मिलें। कुल आंकड़ा 2238 तक पहुंच गया है। तो वही कोरोना से मरने वालों की संख्या 11 बताई जा रही है। जिसमें 6 लोगों को भी शामिल किया गया है जो बालोद जिले से हैं लेकिन उनकी मौतें दूसरे जिले में हुई है।

You cannot copy content of this page