सूने मकान में सजा था जुए का फड़,36060 रूपये के साथ 7 जुआरी गिरफ्तार

बालोद। पुलिस अधीक्षक एस.आर. भगत एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार जोशी तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मोनिका ठाकुर के निर्देशन में नगर पुलिस अधीक्षक राजहरा डॉ0 चित्रा वर्मा के मार्गदर्शन में थाना दल्लीराजहरा पुलिस द्वारा अवैध जुआ, सट्टा, शराब के विरूध्द चलाये जा रहे अभियान के तहत वार्ड क्रमांक 26 राजहरा में हरदीप सिंह भाठिया के सुने मकान में दबिस देकर आरोपी सुदामा शर्मा पिता शंकर शर्मा उम्र 40 वर्ष वार्ड क्रमांक 09 टाउनशीप राजहरा, रतन राम यादव ‍पिता श्री बजरंग यादव उम्र 49 वर्ष वार्ड क्रमांक 12 चिखलाकसा, हरदीप सिंह भाठिया पिता स्व0 गुरबीर सिंह भाठिया उम्र 31 वर्ष वार्ड क्रमांक 26 राजहरा, सत्यप्रकाश साहू पिता आर0 एन0 साहू उम्र 55 वर्ष वार्ड क्रमांक 06 हास्पीटल सेक्टर राजहरा, उमाशंकर पिता नरोत्तम बंछोर उम्र 60 वर्ष वार्ड क्रमांक 08 राम मंदिर वार्ड राजहरा, पारख पिता रामदास साहू उम्र 53 वर्ष वार्ड क्रमांक 26 रेलवे स्टेशन राजहरा, सत्यजीत ठाकुर पिता स्व0 एम0 एस0 ठाकुर उम्र 42 वर्ष आजाद नगर चिखलाकसा थाना राजहरा जिला बालोद द्वारा 52 ताश पत्तो से रूपये पैसों का दांव लगाकर जुआ खेलते पाये जाने पर फड़ एवं आरोपियों के कब्जे से कुल नगदी रकम 36,060 रूपये एवं 52 ताश पत्ती व एक नग चटाई को जप्त किया गया । आरोपियों के विरूद्ध छ0ग0 जुआ प्रतिषेध अधि. 2022 की धारा 5 के तहत कार्यवाही कर आरोपियों कों गिरफ्तार किया गया। थाना राजहरा पुलिस द्वारा क्षेत्रांतर्गत अवैध व्यवसाय जुआ, सट्टा, शराब के विरूद्ध वरिष्ट अधिकारियों के दिशानिर्देश व मार्गदर्शन में लगातार सख्त कार्यवाही की जा रही है ।

You cannot copy content of this page