दिए गये बैंक खातो मे हुए हैं करोड़ों के ट्रांजेक्शन: बालोद पुलिस ने म्यूल एकाउंट धारको के प्रकरण में 04 और लोगों की गिरफ्तारी की

चंद पैसो के लिए बैंक खाता, एटीएम, सिम उपलब्ध कराने वालो लोगों पर बालोद पुलिस की बड़ी कार्रवाई लगातार जारी

म्यूल बैंक खाता धारक समेत संवर्धक/ ब्रोकर के विरूद्ध की कई गई कार्रवाई, प्रकरण में संलिप्त अब तक 13 आरोपियों की जा चुकी गिरफ्तारी

बालोद। पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज दुर्ग रामगोपाल गर्ग के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक बालोद एस आर भगत के मार्गदर्शन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक जोशी व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मोनिका ठाकुर के पर्वेक्षण व एसडीओपी बालोद देवांश सिंह राठौर के नेतृत्व में थाना क्षेत्र में आनलाईन के माध्यम से लोगो से ठगी करने वालो पर सतत नजर रखी जा रही है। इसी क्रम में भारत सरकार गृह मंत्रालय द्वारा संचालित समन्वय पोर्टल के माध्यम से थाना बालोद क्षेत्र के बैंक ऑफ महाराष्ट्र बालोद शाखा के म्यूल एकांउट खाता धारको का अवलोकन पर पाया गया कि बैंक ऑफ महाराष्ट्र IFSC CODE MAH002398 में कुल 10 बैंक ऑफ महाराष्ट्र खाता धारको के एकाउंट में देश के अलग अलग राज्यो मे हुए अनेको लोगो से हुए अलग अलग सायबर फ्राड का कुल रकम करीब 3,19,145 रूपये को 10 खातो में प्राप्त किया गया है। उपरोक्त कुल 10 बैंक खातो मे अवैध धन लाभ अर्जित करने के लिए बैंक खातो का इस्तेमाल कर रकम प्राप्त करना पाया गया तथा उन खातो में आन लाईन ठगी के रकम प्राप्त हुई है। इन खातो के संबंध मे दिगर राज्यों से आन लाईन शिकायत पंजीबद्ध होना पाया गया है। संदिग्ध उक्त कुल 10 बैंक खातो का उपयोग आनलाईन ठगी के रकम प्राप्त करने में प्रयोग होने व अवैध धन लाभ अर्जित करने के लिए उपयोग मे लिया जाना तथा उपरोक्त खाता धारको द्वारा यह जानते हुए कि उक्त रकम छल से प्राप्त किया गया रकम है तथा कई खाते जिसमे साईबर फ्राड के पैसे एक से अधिक बार जमा हुए है। उपरोक्त सभी खाता धारको के द्वारा अपराधिक षडयंत्र कर साईबर फ्राड कर अवैध धन अर्जित करना पाये जाने से उपरोक्त बैंक ऑफ महाराष्ट्र के सभी 10 म्यूल बैंक खाता धारको के विरूद्ध बीएनएस की धारा 317(2),317(4),318(4),61(2), (ए), 111 बीएनएस 2023 पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। विवेचना दौरान बैंक ऑफ महाराष्ट्र बैंक के खाता धारको को नोटिस जारी कर थाना बुलाकर पुछताछ किया गया जिस पर आरोपीगण द्वारा देश के अलग अलग हिस्सो से साइबर ठगी की राशि को अपने एकाउंट मे लेना स्वीकार किये। तथा बैंक खाता को किराये पर देने एवं किराये पर लेने वाले के उपर कार्यवाही की गई। तथा करोड़ों का ट्रांजेक्शन हुआ है। इसी क्रम 04 मार्च को 04 लोगों की गिरफ्तारी की गई है। पूर्व में 09 लोगों सहित अब कुल 13 लोगों की गिरफ्तारी की गई है। मामले अभी भी अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की जानी शेष है।

अभी गिरफ्तार हुए हैं ये

  1. राहुल कुमार मालेकर पिता टीकाराम मालेकर उम्र 25 वर्ष पता वार्ड क्रमांक 10 डौण्डी लोहारा थाना डौण्डी लोहारा जिला बालोद (छ.ग.)
  2. खिलेश्वरी धुर्वे ऊर्फ आकांक्षा पिता राधेश्याम धुर्वे उम्र 27 वर्ष पता ग्राम गिधाली थाना डौण्डी लोहारा हाल पता नेहरू नगर भिलाई जिला दुर्ग (छ.ग.)
  3. सतनाम सिंग पिता जसबीर सिंग उम्र 25 वर्ष पता क्वार्टर नं. 04/ई, सड़क 11, जोन 03 खुर्सीपार भिलाई जिला दुर्ग (छ.ग.)
  4. . प्रवीण श्रीवास्तव पिता राजीव श्रीवास्तव उम्र 32 वर्ष पता सुभाष नगर थाना पद्मनाभपुर जिला दुर्ग (छ.ग.)

पूर्व में गिरफ्तार 9 आरोपियों का नाम पता ये है

  1. उमेश कुमार निषाद पिता संतराम उम्र 28 साल ग्राम हीरापुर थाना बालोद जिला बालोद.
  2. अभिषेक चौरे पिता अशोक चौरे उम्र 21 वर्ष ग्राम तरौद थाना व जिला बालोद
  3. जितेन्द्र कुमार पिता शान्ता राम गावडे उम्र 24 साल ग्राम हरठिमा थाना व जिला बालोद
  4. खिलेन्द्र रायपुरिया पिता श्री राम सेवक रायपुरिया उम्र 25 साल निवासी जवाहरपारा बालोद वार्ड क्र 11 थाना व जिला बालोद
  5. नारायण सोलवंशी उर्फ बबलु पिता भुखऊ राम उम्र 37 वर्ष संजय नगर दशहरा तालाब के पास बालोद थाना व जिला बालोद
  6. उत्कर्ष गुप्ता पिता हरर्शद गुप्ता उम्र 38 वर्ष वार्ड क्र. 69 इन्द्रप्रस्त कालोनी रायपुरा थाना डी.डी. नगर रायपुर जिला रायपुर (छ.ग.)
  7. करण यादव पिता अशोक यादव उम्र 25 वर्ष नवापारा राजिम जिला रायपुर (छ.ग.)
  8. हिमांशु ईसरानी पिता गोविंद ईसरानी उम्र 26 वर्ष नवापारा राजिम जिला रायपुर (छ.ग .)
  9. अजमल रजा उर्फ बाबर पिता गुलाम मोहम्मद उम्र 27 वर्ष कुलेश्वर मेडिकल के सामने रायपुर रोड राजिम जिला गरियाबंद (छ.ग.

उनकी रही गिरफ्तारी में विशेष भूमिका

उक्त म्युल एकांउट पर कार्यावाही में एस.डी.ओ.पी. देवांश सिंह राठौर, थाना प्रभारी बालोद रविशंकर पाण्डेय, सउनि. धरम भुआर्य, राम प्रसाद गजबिहे, महिला आरक्षक लक्ष्मी पटेल आरक्षक मोहन कोकिला, नागेश साहू, सुनील देशलहरे का विशेष योगदान रहा।

Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page