शिक्षा समिति जनपद डौंडी ने संकुल समन्वयकों सँग की विभागीय समीक्षा और दिए आवश्यक निर्देश
स्थान-बी आर सी बैठक सभागार डौंडी
डौंडी/बालोद। विगत दिनों वनांचल विकासखंड डौंडी के जनपद पंचायत डौंडी के शिक्षा स्थायी समिति ने विकासखंड के समस्त संकुल समन्वयकों से विभागीय बैठक के दौरान मुलाकात करने बी आर सी सभागार डौंडी पहुंचे।
जिसमे समस्त शिक्षा विभाग से जुड़े योजनाओं और कियान्वयन पर विस्तृत समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए गए।
जनपद उपाध्यक्ष पुनीत राम सेन एवं समस्त सदस्यों ने कहा विद्यालयों में शिक्षक व्यवस्था से लेकर बच्चो में बेहतर गुणवत्ता लाने एवं शासन की समस्त योजनाओं के सफल क्रियान्वयन में सीएसी की महती भूमिका होती है। जिसमें आप सभी सीएसी के कार्य सराहनीय है।
नियमित शिक्षको से रूबरू होकर समस्त समस्याओं का त्वरित निदान करते हैं और हर विपरीत परिस्थिति में जनपद के शिक्षा समिति को अवगत कराते हैं इससे शिक्षक और जनप्रतिनिधियों में बेहतर सामंजस्य निर्मित होता है।
और ऐसे स्थिति में मिलकर काम करते हैं तब विद्यालय और विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास परिलक्षित होता है।
बैठक में उपस्थित समस्त सीएसी ने विद्यालयों में कराए गए विभिन्न मरम्मत एवं नवीन कार्य व अन्य जनहित व्यवस्थाओं के लिए आभार व्यक्त किया।
इस मुलाकात में जनपद सदस्य पुष्पा कोमर्रा ,यश कुमार राणा जी, चमेली ,उपाध्यक्ष पुनीत राम सेन महेश्वरी ठाकुर बी आर सी सच्चिदानंद शर्मा,बीईओ जे एस भारद्वाज, सीएसी वेदप्रकाश यदु बसंतमणी साहू नन्नू धनकर जनक सोनवानी भूषण कदम राजमल जैन सहित समस्त सीएसी उपस्थित थे।