यूनिसेफ के नोनी जोहार कार्यक्रम में शामिल हुए राजनांदगांव युवोदय स्वयंसेवक
राजनांदगांव। यूनिसेफ द्वारा आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रम विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस और अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस नोनी जोहार कार्यक्रम में पर जिले की स्वयं सेवक भी शामिल हुए, जहां उन्हें नैतिक मूल्यों की शिक्षा के साथ मानवीय मूल्यों की जानकारी मिली, साथ ही उन्हें मानसिक रूप से मजबूत कैसे रहे, इस पर भी चर्चा हुई। आयोजित कार्यक्रम में राज्य के अलग अलग जिले से वालेंटियर शामिल हुए सभी अपने कार्यों का उल्लेख विभिन्न विधाओं के माध्यम से करके दिखा रहे थे। यूनिसेफ के द्वारा दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया था। आयोजित कार्यशाला में राजनांदगांव जिले के दिव्या राजपूत जिला समन्वयक यूनिसेफ जिला राजनांदगांव के द्वारा जिले से युवोदय वॉलिंटियर कनिष्का पटेल, भारती यादव, दीपक कुमार, खिलेंद्र साहू, मोहित साहू, विनोद कुमार को शामिल कराया गया। कार्यक्रम में मानसिक स्वास्थ्य, मासिक धर्म के बारे में यूनिसेफ के विशेषज्ञ द्वारा बताया गया कि किशोर एवं किशोरियों में कम उम्र में ही मानसिक तनाव का शिकार होजाते है, इसे दूर करने सबंधित विस्तार से चर्चा हुई। कानून की बारीकियों को जाना और परखा साथ ही बालिकाओं के शक्ति सम्मान स्वाभिमान की थीम पर यूनिसेफ ने बालिकाओं को आगे ले जाने संबंधित जानकारी दी इसमें बाल शिक्षा, संतुलित आहार, एक खत अपने ख्वाबों पर आदि विषयों पर विस्तार से चर्चा हई । साथ ही इस कार्यशाला में स्वयंसेवियों को विभिन्न खेलो के द्वारा नैतिक मूल्यों को सिखाने का प्रयास किया गया। कार्यक्रम में अन्य विषय विशेषज्ञ भी उपस्थित हुए जिनके द्वारा अनेकों विषयों पर स्वयंसेवियों एवं अधिकारियों को प्रोत्साहित किया गया।